बिलासपुर। जगमल चौक के हादसे के बाद प्रशासन अब एकदम सतर्क हो चुकी है। जिसके कारण अब शहर और आसपास रिहायशी इलाको में फटाखा दुकानों की जाँच करना शुरू कर दी है। बता दे कलेक्टर के निर्देश में एसडीएम पीयुष तिवारी ने टीम का गठन किया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए दरअसल कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम के मार्गदर्शन में तहसीलदार, अति. , नायब तहसीलदार बिलासपुर द्वारा बिलासपुर खपरगंज, जूनी लाइन स्थित पटाखा दुकानों की जांच की गई। दुकानदारों को प्राप्त अनुज्ञप्ति लाइसेंस तथा स्टॉक की जांच की गई। जांच के बिंदुओं के अनुसार रिपोर्ट तैयार की गई है। आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अन्य दुकानों की भी जांच की जा रही है।