अन्य खबरेंगहरे पानी में डूबने से हुई युवक की मौत, सूचना मिलने के...

गहरे पानी में डूबने से हुई युवक की मौत, सूचना मिलने के घंटो बाद भी नहीं पहुंच पाए चांपा पुलिस और एसडीआरएफ टीम

चांपा। सुबह नदी नहाने के लिए गया युवक नदी से अचानक लापता हो गया। परिवार सहित आसपास के लोग युवक को ढूंढने नदी पहुंच गए। चांपा पुलिस और एसडीआरएफ को इसकी सूचना भी दी गई लेकिन घंटो बाद भी वे नही पहुंच सके। लापता युवक को पहचान रामकुमार पिता रमेश कैवर्त के रूप में की गई।

रामकुमार के लापता होने की सूचना पर घर सहित आसपास के लोग हसदेव नदी पहुंच युवक को ढूंढने लगे। बताया जा रहा है कि रामकुमार तड़के सुबह लगभग 6 बजे के आसपास पाढ़ी घाट नहाने पहुंचा। काफी समय बीत जाने के बाद भी रामकुमार जब घर नहीं पहुंचा तब घर वालों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। परिवार वाले सहित सभी पाढ़ी घाट पहुंच रामकुमार की खोज कर रहे थे। इसी बीच चांपा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचना भी दी गई लेकिन वे घंटो समय बीतने के बाद भी नहीं पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने रामकुमार को गहरे पानी में लगभग 15 फीट नीचे ढूंढ निकाला। रामकुमार की शव मिलने के बाद पुलिस पहुंची लेकिन एसडीआरएफ की टीम तब तक नहीं पहुंच पाई। ये भी सोच का विषय है कि महज 10 किलोमीटर दूर जांजगीर से एनडीआरएफ की टीम को आने में घंटो का समय लग गया। फिलहाल देर से पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के लिए भेज दिया। रामकुमार के डूबने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। सुबह नदी नहाने के लिए गया युवक नदी से अचानक लापता हो गया। परिवार सहित आसपास के लोग युवक को ढूंढने नदी पहुंच गए। चांपा पुलिस और एसडीआरएफ को इसकी सूचना भी दी गई लेकिन घंटो बाद भी वे नही पहुंच सके। लापता युवक को पहचान रामकुमार पिता रमेश कैवर्त के रूप में की गई। रामकुमार के लापता होने की सूचना पर घर सहित आसपास के लोग हसदेव नदी पहुंच युवक को ढूंढने लगे। बताया जा रहा है कि रामकुमार तड़के सुबह लगभग 6 बजे के आसपास पाढ़ी घाट नहाने पहुंचा। काफी समय बीत जाने के बाद भी रामकुमार जब घर नहीं पहुंचा तब घर वालों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। परिवार वाले सहित सभी पाढ़ी घाट पहुंच रामकुमार की खोज कर रहे थे। इसी बीच चांपा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचना भी दी गई लेकिन वे घंटो समय बीतने के बाद भी नहीं पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने रामकुमार को गहरे पानी में लगभग 15 फीट नीचे ढूंढ निकाला। रामकुमार की शव मिलने के बाद पुलिस पहुंची लेकिन एसडीआरएफ की टीम तब तक नहीं पहुंच पाई। ये भी सोच का विषय है कि महज 10 किलोमीटर दूर जांजगीर से एनडीआरएफ की टीम को आने में घंटो का समय लग गया। फिलहाल देर से पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के लिए भेज दिया। रामकुमार के डूबने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
error: Content is protected !!