छत्तीसगढप्लेसमेंट और दैनिक वेतनभोगी रहेंगे धरना प्रदशन में कल से, नगर पालिका...

प्लेसमेंट और दैनिक वेतनभोगी रहेंगे धरना प्रदशन में कल से, नगर पालिका के कामकाज रहेंगे ठप्प…

वासु सोनी चांपा। 18 से 20 सितंबर तक प्लेसमेंट कर्मचारी और दैनिक वेतनभोगी काम पर नहीं आएंगे। जिसके चलते छत्तीसगढ़ में साफ सफाई सहित नगर पालिका की तमाम व्यवस्था ठप रहेगी। आम जनता को नगर पालिका से मिलने वाली हर सुविधाओं के लिए तीन दिनों तक परेशान होना पड़ेगा। तीन दिनों तक रहने वाले धरना प्रदर्शन का नुकसान नगर की जनता को उठाना पड़ेगा।

नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन 18 से 20 सितंबर तक आयोजित है। संघ की छः सूत्रीय मांगों को लेकर नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया है।

संघ की प्रमुख मांगों में 1. नगरीय निकायों में प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से सुनिश्चित हो। 2. नगरीय निकायों में ठेका पद्धति समाप्त करते हुए प्लेसमेन्ट कर्मचारियों को नगरीय निकायों के माध्यम से वेतन भुगतान किया जावें तथा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जावें। 3. नगरीय निकाय में अन्य विभाग की भांति ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र ही लागू किया जावें एवं सामान्य प्रशासन विभाग तथा वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश निर्देश जिस तिथि से जारी हो उस तिथि से नगरीय निकायों में भी पूर्णतः लागू किया जावें। 4. नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत परिवारजनों को संभाग स्तर में रिक्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावें। 5. नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर चैनल निर्धारित करते हुए संभाग स्तर में रिक्त पद पर पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र ही किया जावें। 6. नगरीय निकाय के कर्मचारियों को छठवें एवं सातवें वेतनमान की ऐरियर्स राशि का भुगतान की स्वीकृति प्रदान किया जावें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

वासु सोनी चांपा। 18 से 20 सितंबर तक प्लेसमेंट कर्मचारी और दैनिक वेतनभोगी काम पर नहीं आएंगे। जिसके चलते छत्तीसगढ़ में साफ सफाई सहित नगर पालिका की तमाम व्यवस्था ठप रहेगी। आम जनता को नगर पालिका से मिलने वाली हर सुविधाओं के लिए तीन दिनों तक परेशान होना पड़ेगा। तीन दिनों तक रहने वाले धरना प्रदर्शन का नुकसान नगर की जनता को उठाना पड़ेगा। नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन 18 से 20 सितंबर तक आयोजित है। संघ की छः सूत्रीय मांगों को लेकर नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया है। संघ की प्रमुख मांगों में 1. नगरीय निकायों में प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से सुनिश्चित हो। 2. नगरीय निकायों में ठेका पद्धति समाप्त करते हुए प्लेसमेन्ट कर्मचारियों को नगरीय निकायों के माध्यम से वेतन भुगतान किया जावें तथा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जावें। 3. नगरीय निकाय में अन्य विभाग की भांति ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र ही लागू किया जावें एवं सामान्य प्रशासन विभाग तथा वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश निर्देश जिस तिथि से जारी हो उस तिथि से नगरीय निकायों में भी पूर्णतः लागू किया जावें। 4. नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत परिवारजनों को संभाग स्तर में रिक्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावें। 5. नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर चैनल निर्धारित करते हुए संभाग स्तर में रिक्त पद पर पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र ही किया जावें। 6. नगरीय निकाय के कर्मचारियों को छठवें एवं सातवें वेतनमान की ऐरियर्स राशि का भुगतान की स्वीकृति प्रदान किया जावें।
error: Content is protected !!