बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा सिम्स दिशा से सदर बाजार,गोल बाजार तक प्रारंभ किए गए चार पहिया वाहनों के लिए “वनवे सिस्टम” का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू सहित यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं जवान सहित,नगर पालिक निगम के अधिकारी, व्यापारी संघ के सदस्यों के साथ स्वयं पैदल पेट्रोलिंग कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। आज से प्रारंभ किए गए बाजार परीक्षेत्र “वनवे सिस्टम” के अंतर्गत सिम्स तिराहा दिशा से चार पहिया वाहनों को सदर बाजार, गोल बाजार की ओर सीधे प्रवेश दिया गया। इसी प्रकार कोतवाली दिशा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों को वाया बाल्मीकि चौक और अरपा रिवर यू रोड से देवकीनंदन चौक दिशा से आगे की ओर भेजा गया। इस प्रकार नई व्यवस्था से बाजार परीक्षेत्र में यातायात काफी व्यवस्थित ढंग व सुगमता से संचालित हो रहा था आज इस व्यवस्था के तहत कोतवाली चौक से अरपा रिवर व्यू की ओर लगभग 234 कार एवं 147 ऑटो रिक्शा को मार्ग परिवर्तित कर भेजा गया।इस दौरान यातायात पुलिस की टीम द्वारा सिम्स के सामने अवैधानिक तरीके से खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस तथा निजी वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया गया तथा इनके पुनः खड़ी किए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत प्रशासन की कार्रवाई की जावेगी।