अन्य खबरेंसदर बाग के राजा के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा सदर...

सदर बाग के राजा के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा सदर बाजार, नगर में 11 दिनो तक रहेगा भक्तिमय माहौल, होंगे अनेक आयोजन

वासु सोनी चांपा। आज से नगर में गणेश उत्सव की धूम शुरू हो चुकी है। गली मोहल्ले में हर कोई भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भगवान की भक्ति में लीन है। हर वर्ष की तरह चांपा के सदर बाजार में सदर बाग का राजा समिति कुछ नया करती रहती है। सदर बाजार को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। श्री गणेश जी के आने की खुशी और 11 दिनो तक उनकी सेवा भक्तों को आनंदित करती है। सदर बाग का राजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार भव्य मूर्ति स्थापना के साथ साथ भव्य पंडाल, शानदार लाइटिंग और भक्तों के लिया कूपन के माध्यम से इनाम भी बांटा जाएगा। सदर बाग का राजा मूर्ति विशेष रूप से भटगांव से लाया गया है। जिसकी खुबसूरती लोगों का मन मोह रही है। समिति ने प्रतिदिन भोग बाटने की व्यवस्था भी रखी है। प्रत्येक दिन अलग अलग भोग भगवान श्री गणेश को अर्पित कर भक्तों को बांटा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

वासु सोनी चांपा। आज से नगर में गणेश उत्सव की धूम शुरू हो चुकी है। गली मोहल्ले में हर कोई भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भगवान की भक्ति में लीन है। हर वर्ष की तरह चांपा के सदर बाजार में सदर बाग का राजा समिति कुछ नया करती रहती है। सदर बाजार को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। श्री गणेश जी के आने की खुशी और 11 दिनो तक उनकी सेवा भक्तों को आनंदित करती है। सदर बाग का राजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार भव्य मूर्ति स्थापना के साथ साथ भव्य पंडाल, शानदार लाइटिंग और भक्तों के लिया कूपन के माध्यम से इनाम भी बांटा जाएगा। सदर बाग का राजा मूर्ति विशेष रूप से भटगांव से लाया गया है। जिसकी खुबसूरती लोगों का मन मोह रही है। समिति ने प्रतिदिन भोग बाटने की व्यवस्था भी रखी है। प्रत्येक दिन अलग अलग भोग भगवान श्री गणेश को अर्पित कर भक्तों को बांटा जाएगा।
error: Content is protected !!