वासु सोनी रायपुर। माना रायपुर के शूटिंग रेंज में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 23 वीं रायफल शूटिंग प्रतियोगिता की खुली प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में जमनीपाली दर्री कोरबा निवासी सूर्यकांत सराफ के छोटे पुत्र और वर्तमान में शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई में अध्ययनरत छात्र आकाश सराफ ने भी भाग लिया था। प्रतियोगिता के 50 मीटर रेंज जूनियर रायफल शूटिंग वर्ग में प्रथम स्थान और 50 मीटर रेंज सीनियर रायफल शूटिंग वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 50 मीटर टीम इवेंट रायफल शूटिंग वर्ग में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार, शाला, समाज और राज्य को गौरवान्वित किया है।
इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री द्वारा इन्हें स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया गया। आकाश सराफ को राष्ट्रीय रायफल शूटिंग के पूर्व में होने वाले खेल के लिए भी चयनित किया गया है।
आकाश सराफ के पिता सूर्यकान्त सराफ दीप्ति ज्वेलर्स जमनीपाली दर्री कोरबा के संचालक हैं। मूलतः जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम देवरी के पीरथी गौंटिया खानदान की नवीं पीढ़ी के आकाश सराफ की इस उपलब्धि पर घर, परिवार और समाज में हर्ष और गौरव का संचार हुआ है। आकाश सराफ और परिवार को इस अप्रतिम उपलब्धि पर सभी से बधाई और शुभकामना लगातार मिल रहा है।