चांपा। शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या टाउन चांपा में बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने शुक्रवार को अपने बेटे के जन्मदिवस पर स्कूली बच्चों को न्यौता भोज कराया। पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत दाल, चांवल, खीर, पूड़ी, सब्जी, बड़ा, पापड़, आचार परोसकर न्यौता भोज कराया गया। बीआरसी हीरेन्द्र बेहार, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार देवांगन, पार्षद कविता देवांगन एवं पालकगण शामिल हुए। न्यौता भोज कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधान पाठक अपरा दीवान ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत सरकारी स्कूलों में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने न्यौता भोज एक अभिनव पहल है। कोई भी व्यक्ति अपने एवं अपने परिवार जन्मदिन, सालगिरह, पुण्यतिथि अथवा खुशी के अवसर पर सरकारी स्कूलों में न्योता भोज करा सकता है। न्यौता भोज से बच्चों को अतिरिक्त पोषण मिलता है साथ ही सामुदायिक भावना विकसित होती है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं शिक्षको से भी ऐसे आयोजन में अपनी सहभागिता निभाने अपील की। इस अवसर पर उपेन्द्रधर दीवान, राजेन्द्र जायसवाल, सुशील शर्मा, रविन्द्र राठौर , राजेश बरेठ सहित शाला के शिक्षकगण उपस्थित थे।