अन्य खबरेंअखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ का समापन, आज हरिबोल... मांदर की थाप...

अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ का समापन, आज हरिबोल… मांदर की थाप और मंजीरे की धुन पर निकलेगी शोभायात्रा

वासु सोनी चांपा। मांदर की थाप और मंजीरे की धुन पर कीर्तन मंडली द्वारा रामनाम रूपी हरिबोल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। चांपा में विगत 150 वर्षों से कसेर समाज के लोगों के द्वारा हटवारा चौक में सप्ताह भर लगातार चलने वाले अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ की अंतिम बेला में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से आए लगभग 10 कीर्तन मंडली द्वारा नगर कीर्तन कर नाचते गाते हरीबोल का गायन कर अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ का समापन किया जायेगा। समाज और श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ के प्रमुख लोगों ने बताया कि उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से आए कीर्तन मंडली द्वारा शाम लगभग 4 बजे श्रीराम सप्ताह यज्ञ के समापन पर हटवारा चौक से नगर कीर्तन का आयोजन प्रारंभ होगा जो सोनार पारा, स्मलेश्वरी मंदिर, सदर बाजार, राधा कृष्ण मंदिर चौक, मस्जिद रोड होते हुए संतोषी मंदिर में जाकर समाप्त होगी। कीर्तन में हरीबोल नाम का स्मरण करते हुए पूरे रास्ते नाचते गाते श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ का समापन होगा। इस समापन की बेला में श्री राम सप्ताह यज्ञ समिति के सदस्यों सहित नगर के सभी जन मानस उपस्थित होकर समापन में अपनी भागीदारी निभायेंगे।

बाहर से आए कीर्तन मंडली का गायन और नृत्य देखने लगती है लोगों की भीड़

अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ में शुरुवात से ही नगर के लोग श्री रामनाम का जप करते हुए दिन रात सेवा में लगे रहते है। वहीं बाहर से आए हुए कीर्तन मंडली की मनमोहक नृत्य देखने नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचते है। कसेर समाज द्वारा गाया जाने वाले उड़िया गीत लोगों का मन मोह लेती है। जिसे देखने लोग रात भर नजरें जमाए बैठे रहते हैं। रात भर लोगों की भीड़ हटवारा चौक में लगी रहती है। आस्था का ऐसा सैलाब जो विगत 150 सालों से कंसारी समाज द्वारा अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ के रूप में नजर आता है। जिसमे नगर के लोगों की भी सहभागिता अवश्य रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

वासु सोनी चांपा। मांदर की थाप और मंजीरे की धुन पर कीर्तन मंडली द्वारा रामनाम रूपी हरिबोल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। चांपा में विगत 150 वर्षों से कसेर समाज के लोगों के द्वारा हटवारा चौक में सप्ताह भर लगातार चलने वाले अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ की अंतिम बेला में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से आए लगभग 10 कीर्तन मंडली द्वारा नगर कीर्तन कर नाचते गाते हरीबोल का गायन कर अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ का समापन किया जायेगा। समाज और श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ के प्रमुख लोगों ने बताया कि उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से आए कीर्तन मंडली द्वारा शाम लगभग 4 बजे श्रीराम सप्ताह यज्ञ के समापन पर हटवारा चौक से नगर कीर्तन का आयोजन प्रारंभ होगा जो सोनार पारा, स्मलेश्वरी मंदिर, सदर बाजार, राधा कृष्ण मंदिर चौक, मस्जिद रोड होते हुए संतोषी मंदिर में जाकर समाप्त होगी। कीर्तन में हरीबोल नाम का स्मरण करते हुए पूरे रास्ते नाचते गाते श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ का समापन होगा। इस समापन की बेला में श्री राम सप्ताह यज्ञ समिति के सदस्यों सहित नगर के सभी जन मानस उपस्थित होकर समापन में अपनी भागीदारी निभायेंगे। बाहर से आए कीर्तन मंडली का गायन और नृत्य देखने लगती है लोगों की भीड़ अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ में शुरुवात से ही नगर के लोग श्री रामनाम का जप करते हुए दिन रात सेवा में लगे रहते है। वहीं बाहर से आए हुए कीर्तन मंडली की मनमोहक नृत्य देखने नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचते है। कसेर समाज द्वारा गाया जाने वाले उड़िया गीत लोगों का मन मोह लेती है। जिसे देखने लोग रात भर नजरें जमाए बैठे रहते हैं। रात भर लोगों की भीड़ हटवारा चौक में लगी रहती है। आस्था का ऐसा सैलाब जो विगत 150 सालों से कंसारी समाज द्वारा अखण्ड श्री रामनाम सप्ताह यज्ञ के रूप में नजर आता है। जिसमे नगर के लोगों की भी सहभागिता अवश्य रहती है।
error: Content is protected !!