चांपा। बंदूक की गोली की आवाज ही लोगो को डरने पर मजबूर कर देती है लेकिन शहर के बीच जब एयर गन चले और कोई हताहत हो तो जांच कैसी होगी, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है? फिलहाल बंदूक से निकली गोली से आहत व्यक्ति को इलाज हेतु चांपा बीडीएम अस्पताल से जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
सूत्रों से पता चला है की परशुराम चौक के समीप लगने वाले दैनिक सब्जी बाजार के पास ये हादसा हुआ है जहां कुछ लोगो में विवाद हो गया था, जिसमे एक पक्ष ने एयर गन निकाल कर गोली चला दी। जिसमे नगर का एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज हेतु बीडीएम अस्पताल ले कर गए जहां मामले को गंभीरता को देखते हुए उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है। शाम के वक्त इस तरह की घटना को अंजाम देने का मतलब है की अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके है। यही वजह है कि नगर में आपराधिक तत्व भरे बाजार गोली चला रहे है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है। अब देखना यह है कि चांपा पुलिस एयर गन से गोली चलाकर लोगों को दहशत में डालने वाले को कब तक सलाखों के पीछे पहुंचाती है या यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जायेगा।