बिलासपुर। जूना बिलासपुर वार्ड क्रमांक 35 में रमाकांत साव पिता स्व. रघुराज साव के द्वारा बिना अनुमति निर्माण किया गया है। जिस पर पूर्व में भी शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है एवं बीच रास्ते में रेम्प बनाकर रखा गया है। रमाकांत साव एवं उसके सहयोगी के द्वारा मोहल्ले में यह बोला जाता है कि हमारे जमीन को कोई छू नहीं सकता न ही कोई तोड़ सकता है। पूर्व में भी इसकी शिकायत आयुक्त को दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई एवं मोहल्ले वासियों को डराया धमकाया जाता हैं कोई भी व्यक्ति यदि शिकायत करता है तो उससे निपट लेंगे। इस अनाधिकृत बिल्डिंग में हास्टल का संचालन किया जा रहा है एवं कामर्शियल उपयोग कर नगर निगम को राजस्व की क्षति पहुंचाया जा रहा है शिकायतकर्ता ने कहा कि इस भूमि में किस आधार पर सम्पत्ति कर पटाया गया है उसकी भी जांच की जाये। यह जो निर्माण किया गया है इसका किसी भी प्रकार से अनुमति नहीं लिया गया है पूर्व में भी दैनिक अखबारों में भी इसकी खबरें प्रकाशित हुई है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल जन समस्या निवारण शिविर में शिकायत की गई है अब देखना यह है कि प्रशासनिक अमला किस प्रकार कार्रवाई करता है।