चांपा। कोरबा मुख्य मार्ग में चैंपियन सिरेमिक के सामने बने गड्ढों में किसी ना किसी की जान जाना लाजिमी है। क्योंकि गड्ढे बहुत बड़े है और किसी भी अधिकारी के संज्ञान में नही है। जब तक किसी की जान ना चली जाए तब तक रोड बन पाना संभव नहीं लग रहा। इसी कड़ी में चांपा कांग्रेस के नेताओं ने तिलक नगर चैंपियन सिरेमिक के सामने बने गड्ढों को लेकर धरना प्रदर्शन कर दिया। जिसमे सम्मिलित होने जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप भी पहुंचे। विधायक ने धरना में पहुंचे लोगो का साथ देते हुए नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता से बात की। वहीं विधायक ने अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए फोन के माध्यम से दो टूक शब्दों में रोड के बारे में बताया और चेतावनी भी दे दी। अगर दो दिन के अंदर उचित कार्रवाई नहीं की जाती तो बड़ा कदम उठाया जा सकता है। जिले के एडीएम एसपी वैद्य ने बताया कि विधायक से बात होने पर एक सप्ताह के भीतर रोड मरम्मत करने कहा गया है। लोक निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है। वहीं एडीएम ने यह भी कहा कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कोरबा रोड में हुए गड्ढों के पास स्थित चैंपियन सिरेमिक को भी ओवरलोड ट्रकों को लेकर नोटिस देनी चाहिए। जिससे रोड खराब होने पर कंपनी द्वारा सुधार कार्य कराया जाए लेकिन अधिकारी अपनी डफली अपना राग अलापते नजर आते है। नोटिस तो दूर रोड के गड्ढों को भी देखने नही जाते।
वहीं जब इस मामले में पीडब्ल्यूडी चांपा के अधिकारियों को फोन के माध्यम से जानकारी लेनी चाही लेकिन साहब फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते। जिससे यही लगता है मानो अधिकारियों द्वारा किसी निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने ऐसा किया जा रहा होगा।
अब देखना यह है कि पहले रोड सुधार होगी या विधायक व्यास कश्यप की चेतावनी।