वासु सोनी चांपा। रेलवे स्टेशन के समीप बने व्हाय सेप ओवरब्रिज काफी समय पहले चालू हो गया लेकिन ब्रिज के ऊपर लगी स्ट्रीट लाइटों के बंद होने के कारण रात के समय अंधेरा छाया रहता है। ओवर ब्रिज पर अंधेरा रहने से सड़क दुर्घटना होने की आशंका लगभग तय है। स्टेशन के समीप रहने वाले लोगों ने बताया कि करोड़ो की लागत का बना वाई ओवर ब्रिज पर लगे सभी लाइटे लंबे समय से बंद है। ओवरब्रिज शुरुआत के दिन से ही स्ट्रीट लाइट जलनी थी लेकिन ऐसा नही हुआ। कुछ दिन लाइट अच्छे से जली फिर सालो से बंद पड़ी है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है न ही इसका मेंटेनेंस करने वाला। वहीं अंधेरे में वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। वहीं सेतु विभाग के अधिकारी वाई ओवरब्रिज के शुरू होने के बाद ना ही झांकने आए है और ना ही ठेकेदार द्वारा मरम्मत पर ध्यान दिया जा रहा है। जिससे सेतु विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत का अंदेशा नजर आ रहा है।
वाई ओवरब्रिज में शो पीस बनी इन लाइटों की वजह से शाम के बाद यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालक और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो साल से अब तक कई हादसे हो चुके हैं इसके बाद भी यहां स्ट्रीट लाइट चालू नहीं हो सकी। बता दें स्ट्रीट लाइट तो लगी है, पर यह कभी जलती नहीं है।गौरतलब है कि तेजी से विकसित होते इस चांपा क्षेत्र से रोजाना लगभग हजारो से ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है। इसी ब्रिज से ट्रक, सहित अन्य भारी वाहनों के साथ हजारों की संख्या में निजी वाहन गुजरते हैं। अंधेरे की वजह से यहां कई सडक़ दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अंधेरे से असामाजिक तत्वों की वजह से अप्रिय स्थिति बनती है। इसे लेकर रहवासियों से कई बार शिकायत की गई, पर अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इससे लोगों को रात के अंधेरे में ही आवाजाही करनी पड़ती है। खैर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।
अब देखना यह है कि सेतु विभाग और ठेकेदार किस प्रकार वाई ओवरब्रिज को सुधारते हैं या हाथ पे हाथ धरे रहते है। आखिर वाई ओवरब्रिज का मसला कब रंग लायेगा या यूं ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।