अन्य खबरेंपुलिस मुख्यालय से मिले नए इंटर सेप्टर वाहन से यातायात पुलिस कर...

पुलिस मुख्यालय से मिले नए इंटर सेप्टर वाहन से यातायात पुलिस कर रही कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। अगर रोड पर चल रहे हैं तो यातायात नियम तोड़ना भारी पड़ सकता है। जांजगीर चांपा जिले की यातायात पुलिस को पुलिस मुख्यालय से नए इंटर सेप्टर वाहन मिला। नए इंटर सेप्टर से तेज रफ्तार वाहन चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यातायात के द्वारा ओवर स्पीड 01 वाहन से दो हजार रूपए वसुल किया गया। वहीं नो एन्ट्री के 09 वाहन चालकों से लगभग 25 हजार रूपए समन वसुल किया गया। यातायात पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर जिले के वाहन चालकों से यातायात के नियमों को पालन करने कहा जाता है बावजूद नियमों के खिलाफ जाने वालों से लगातार समन वसुलने की कार्रवाई की जा रही है।

बढ़ती सड़क दुर्घटना के मद्देनजर सड़क दुर्घटना में कमी लाने पुलिस मुख्यालय रायपुर से यातायात पुलिस जांजगीर को इंटर सेप्टर वाहन प्राप्त हुआ है। जिसमें स्पिड़ रडार गन, ब्रेथ एनेलाइजर, सर्विलांस कैमरा, प्रकाश तीव्रता मापक यंत्र, ग्लास पारदर्शिता मापक यंत्र, ध्वनि मापक यंत्र, पी.ए. सिस्टम यंत्र से युक्त है।
वाहन चेकिंग के दौरान रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, मो.सा. मे तीन सवारी नहीं चलने, हेलमेट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्‌लेक्टर लगाने, निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन को खड़ी करने, चारपाहिया वाहनों के चालकों को सीटबेल्ट का उपयोग करने अपने वाहन का कागजात साथ रखकर चलने की समझाईस दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

जांजगीर-चांपा। अगर रोड पर चल रहे हैं तो यातायात नियम तोड़ना भारी पड़ सकता है। जांजगीर चांपा जिले की यातायात पुलिस को पुलिस मुख्यालय से नए इंटर सेप्टर वाहन मिला। नए इंटर सेप्टर से तेज रफ्तार वाहन चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यातायात के द्वारा ओवर स्पीड 01 वाहन से दो हजार रूपए वसुल किया गया। वहीं नो एन्ट्री के 09 वाहन चालकों से लगभग 25 हजार रूपए समन वसुल किया गया। यातायात पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर जिले के वाहन चालकों से यातायात के नियमों को पालन करने कहा जाता है बावजूद नियमों के खिलाफ जाने वालों से लगातार समन वसुलने की कार्रवाई की जा रही है। बढ़ती सड़क दुर्घटना के मद्देनजर सड़क दुर्घटना में कमी लाने पुलिस मुख्यालय रायपुर से यातायात पुलिस जांजगीर को इंटर सेप्टर वाहन प्राप्त हुआ है। जिसमें स्पिड़ रडार गन, ब्रेथ एनेलाइजर, सर्विलांस कैमरा, प्रकाश तीव्रता मापक यंत्र, ग्लास पारदर्शिता मापक यंत्र, ध्वनि मापक यंत्र, पी.ए. सिस्टम यंत्र से युक्त है। वाहन चेकिंग के दौरान रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, मो.सा. मे तीन सवारी नहीं चलने, हेलमेट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्‌लेक्टर लगाने, निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन को खड़ी करने, चारपाहिया वाहनों के चालकों को सीटबेल्ट का उपयोग करने अपने वाहन का कागजात साथ रखकर चलने की समझाईस दी जा रही है।
error: Content is protected !!