छत्तीसगढकोरबाकबाड़ चोर गिरफ्तार, हाईटेंसन टावर से एंगल चोरी कर गिरा दिया था...

कबाड़ चोर गिरफ्तार, हाईटेंसन टावर से एंगल चोरी कर गिरा दिया था , आधा दर्जन जिले हुए थे प्रभावित

कोरबा के ग्राम छुरी के पास स्थित बंद वंदना बिजली संयंत्र की 400 केवी क्षमता लाइन के टावर से चोरों ने फुटिंग एंगल काट लिया। इससे टावर झुकने के साथ ही तार नीचे से गुजरी विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी (पारेषण) की 220 केवी क्षमता लाइन की तार के संपर्क में आ गया। रविवार को पेट्रोलिंग में निकली टीम को इसकी जानकारी हुई, तब उन्होंने अप्रिय स्थिति से निपटने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराया। इससे 220 केवी की विश्रामपुर क्षेत्र की दो व कोटमीकला (पेंड्रा) क्षेत्र की दो लाइन से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, विश्रामपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर व प्रतापपुर क्षेत्र, गौरेला- पेंड्रा व मरवाही जिला व कोरबा के कटघोरा, पाली, छुरी व चैतमा में भी आपूर्ति प्रभावित हुआ। ट्रांसमिशन कंपनी के तकनीकी अमले ने सुधार कार्य करने के पहले रविवार की रात में ही इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति करने के लिए बाइपास लाइन जोड़ने का काम शुरू किया। कटघोरा के ग्राम घुंचापुर के पास कोरबा पूर्व से छुरी जाने वाली 220 केवी लाइन को विश्रामपुर लाइन से जोड़ कर दोपहर 2.30 बजे उस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुरु किया गया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश व अन्य स्त्रोतों से कनेक्शन जोड़ कर सरगुजा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आपूर्ति करने का प्रयास देर रात तक जारी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

कोरबा के ग्राम छुरी के पास स्थित बंद वंदना बिजली संयंत्र की 400 केवी क्षमता लाइन के टावर से चोरों ने फुटिंग एंगल काट लिया। इससे टावर झुकने के साथ ही तार नीचे से गुजरी विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी (पारेषण) की 220 केवी क्षमता लाइन की तार के संपर्क में आ गया। रविवार को पेट्रोलिंग में निकली टीम को इसकी जानकारी हुई, तब उन्होंने अप्रिय स्थिति से निपटने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराया। इससे 220 केवी की विश्रामपुर क्षेत्र की दो व कोटमीकला (पेंड्रा) क्षेत्र की दो लाइन से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, विश्रामपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर व प्रतापपुर क्षेत्र, गौरेला- पेंड्रा व मरवाही जिला व कोरबा के कटघोरा, पाली, छुरी व चैतमा में भी आपूर्ति प्रभावित हुआ। ट्रांसमिशन कंपनी के तकनीकी अमले ने सुधार कार्य करने के पहले रविवार की रात में ही इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति करने के लिए बाइपास लाइन जोड़ने का काम शुरू किया। कटघोरा के ग्राम घुंचापुर के पास कोरबा पूर्व से छुरी जाने वाली 220 केवी लाइन को विश्रामपुर लाइन से जोड़ कर दोपहर 2.30 बजे उस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुरु किया गया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश व अन्य स्त्रोतों से कनेक्शन जोड़ कर सरगुजा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आपूर्ति करने का प्रयास देर रात तक जारी रहा।
error: Content is protected !!