अन्य खबरेंभटगांव के लोगों की मांग पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी...

भटगांव के लोगों की मांग पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखा पत्र

सूरजपुर। छत्तीसगढ प्रदेश में महिला बाल विकास मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही, लक्ष्मी राजवाड़े का विधानसभा क्षेत्र भटगांव है. जहां क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यह मांग लंबे समय से आ रही है कि कमलपुर में एक बार फिर से स्टॉपेज होना चाहिए।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के विधानसभा क्षेत्र भटगांव के लोगों की मांग पर मंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है, और कमलपुर रेलवे स्टेशन पर अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस का स्टॉपेज किए जाने की बात कही है. जहां पत्र में निवेदन करती हुई मंत्री ने लिखा है कि अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस आने और जाने के दौरान पहले भी रुका करती थीं लेकिन कोरोना कॉल के दौरान बहुत से ट्रेनों के स्टॉपेज प्रभावित हुए या बंद कर दिए गए, जिसमें एक कमलपुर रेलवे स्टेशन का भी स्टॉपेज प्रभावित हुआ.

क्षेत्र के लोगों की मांग

छत्तीसगढ प्रदेश में महिला बाल विकास मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही, लक्ष्मी राजवाड़े का विधानसभा क्षेत्र भटगांव है. जहां क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यह मांग लंबे समय से आ रही है कि कमलपुर में एक बार फिर से स्टॉपेज होना चाहिए. कमलपुर के आस पास एक बडी आबादी निवास करती है, जिसका लाभ सीधे तौर पर उन लोगों को मिलेगा.

सबसे बड़ी सब्जी मंडी

सरगुजा संभाग की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सिलफिली है, जहां कमलपुर, महाविरपुर अजबनगर अजिरमा संजयनगर पहाड़गांव, मदनपुर समेत दो दर्जन से ज्यादा गांवों के हजारों एकड़ कृषि भूमि पर यहां के किसान सब्जियों की खेती करते हैं, जो अंबिकापुर बिलासपुर रायपुर सहित दुसरे प्रदेशों में भी जाती है. वहीं कमलपुर से अंबिकापुर व विश्रामपुर की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है, जहां लोगों को जाने में दिक्कतें तो आती हैं, साथ ही अधिक पैसे भी लगते हैं.

क्षेत्र को जनता को मिलेगा लाभ

प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन व विश्रामपुर आवाजाही करते हैं, मांग के अनुरूप यदि कमलपुर में फिर से स्टॉपेज की सौगात मिलेगी तो क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

सूरजपुर। छत्तीसगढ प्रदेश में महिला बाल विकास मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही, लक्ष्मी राजवाड़े का विधानसभा क्षेत्र भटगांव है. जहां क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यह मांग लंबे समय से आ रही है कि कमलपुर में एक बार फिर से स्टॉपेज होना चाहिए।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के विधानसभा क्षेत्र भटगांव के लोगों की मांग पर मंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है, और कमलपुर रेलवे स्टेशन पर अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस का स्टॉपेज किए जाने की बात कही है. जहां पत्र में निवेदन करती हुई मंत्री ने लिखा है कि अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस आने और जाने के दौरान पहले भी रुका करती थीं लेकिन कोरोना कॉल के दौरान बहुत से ट्रेनों के स्टॉपेज प्रभावित हुए या बंद कर दिए गए, जिसमें एक कमलपुर रेलवे स्टेशन का भी स्टॉपेज प्रभावित हुआ.

क्षेत्र के लोगों की मांग छत्तीसगढ प्रदेश में महिला बाल विकास मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही, लक्ष्मी राजवाड़े का विधानसभा क्षेत्र भटगांव है. जहां क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यह मांग लंबे समय से आ रही है कि कमलपुर में एक बार फिर से स्टॉपेज होना चाहिए. कमलपुर के आस पास एक बडी आबादी निवास करती है, जिसका लाभ सीधे तौर पर उन लोगों को मिलेगा. सबसे बड़ी सब्जी मंडी सरगुजा संभाग की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सिलफिली है, जहां कमलपुर, महाविरपुर अजबनगर अजिरमा संजयनगर पहाड़गांव, मदनपुर समेत दो दर्जन से ज्यादा गांवों के हजारों एकड़ कृषि भूमि पर यहां के किसान सब्जियों की खेती करते हैं, जो अंबिकापुर बिलासपुर रायपुर सहित दुसरे प्रदेशों में भी जाती है. वहीं कमलपुर से अंबिकापुर व विश्रामपुर की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है, जहां लोगों को जाने में दिक्कतें तो आती हैं, साथ ही अधिक पैसे भी लगते हैं. क्षेत्र को जनता को मिलेगा लाभ प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन व विश्रामपुर आवाजाही करते हैं, मांग के अनुरूप यदि कमलपुर में फिर से स्टॉपेज की सौगात मिलेगी तो क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
error: Content is protected !!