बिलासपुर। वर्तमान समय में विश्व में लगातार बढ़ते तापमान और पानी की समस्या से हमारा देश ही नहीं संपूर्ण विश्व त्राहि-त्राहि कर रहा है और चिन्तित हो रहा है। बिलासपुर में भारतीय स्टेट बैंक के पेंशनर्स का एक संगठन सक्रिय रूप से सामाजिक सहभागिता निभाने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
वर्तमान स्थिति में पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों की चिन्ता पर संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने सुझाव दिया कि क्यो न हम अपनी अगली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु सघन वृक्षारोपण अभियान में जुट जाएं। इस मानव हित में सेवा कार्य हेतु संघ के लगभग 133 सदस्यों ने स्वेच्छानुदान से डेढ़ लाख से भी अधिक राशि एकत्र कर संघ के सक्रिय सदस्यों और पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण के लिए स्थान और पौधे खोजने का काम प्रारंभ किया।
जिसमें विजयापुरम कालोनी निवासी सदस्य डी के हाटी, नवल लदेर, मिहिर नाग, आजाद वर्मा, पी के दुबे और प्रकाश कटैलिहा आदि के प्रयत्न से कालोनी के अध्यक्ष मनिन्द्र मेहता और सर्विस विथ मेडिकेशन फाउंडेशन सोसायटी की श्रीमती रजनी ताम्बोली के साथ मिलकर वृक्षारोपण करना, जल सिंचाई की व्यवस्था, सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड की व्यवस्था और वृक्षों की साल भर देखभाल करने का निर्णय अंतिम रूप से तय किया गया। प्रातः स्वस्फूर्त ढंग से पेंशनर्स एसोसिएशन के अधिकांश सदस्य कालोनी में पहुंच गए। मंच पर पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर पी शुक्ला, सचिव मिहिर नाग, जमील अहमद जी के साथ कालोनी के अध्यक्ष मनिन्द्र मेहता, कविता मेहता, मृदुला त्रिपाठी, सुधा पाण्डेय का स्वागत और सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त सर्विस विथ मेडिकेशन फाउंडेशन सोसायटी के उमेश ठाकुर, रोमी हाटी, सविता रायजादा, ममता सोनी, नीरजा तिवारी, रुक्मिणी कश्यप, पूनम पाठक, आनन्द ताम्बोली और सरस्वती साहू का भी सहभागिता करने हेतु सम्मान किया गया। अभियान में शामिल स्वयंसेवकों हेतु जल और जलपान की व्यवस्था भी पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा की गई थी। पेंशनर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान भी किया गया। इसमें आलोक नाग, पी के मजूमदार, श्री बैनर्जी और श्रीमती शांति बंजारे को विशेष सम्मान दिया गया। पी के गुप्ता, रमेश सन्नाला, राजेश कुमार सोनार ने विजयापुरम के सक्रिय सदस्यों का सम्मान किया। इस अवसर पर साइंस कालेज सीपत रोड में एवं विजयापुरम कालोनी के लगभग सभी विरल स्थानों पर आम, नीम, पीपल, बरगद, शीशम, गुलमोहर के पौधों के साथ छोटे पौधे बगीचे में भी रोपित किए गए। 40 ट्री गार्ड पौधों की सुरक्षा हेतु लगाए गए। रोज पानी सींचने हेतु दो बड़े पाने के फौवारे वाले यंत्र कालोनी के अध्यक्ष को दिया गया जिससे पानी का सदुपयोग करते हुए पौधों में पानी सींचा जा सके। पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा समय समय पर कालोनी एवं साईंस कालेज परिसर में लगाए गए पौधौ का निरीक्षण और आवश्यक मदद करने का आश्वासन भी दिया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन व्ही मेहर प्रसाद ने किया और आभार प्रदर्शन मिहिर नाग और मनिन्द्र मेहता ने किया।