चांपा। विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन स्वामी आत्मानन्द विद्यालय बम्हनीडीह में किया गया । प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा एवं सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए । प्रवेशोत्सव की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ पूजा अर्चना कर की गई । बीईओ बम्हनीडीह एम डी दीवान ने कलेक्टर का गुलदस्ता भेंटकर किया । कलेक्टर एवं अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्रो को तिलक , माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत कर उन्हें प्रवेश कराया । इस दौरान गणवेश , पुस्तक एवं साइकिल का वितरण भी किया गया । अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा की नींव को मजबूत बनाने के लिए विद्यालय का बड़ा महत्व है । शिक्षा से ही हमारा सर्वांगीण विकास संभव है । अभिभावक अपने बच्चों के साथ शिक्षा में सहभागी बने । बच्चों को नियमित स्कूल भेजे और स्कूल से आने के बाद उनसे पढ़ाई के विषय मे जानकारी ले । कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों की देश के निर्माण में अहम भूमिका होती है । जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विभिन्न प्रकार के नवाचार किये जा रहे है । जैसे बोलेगा बचपन , पढ़ाई का कोना , आज हमने क्या सीखा , नवोदय विद्यालय की तैयारी उत्कृष्ट जांजगीर अभियान के तहत नियमित बच्चों की परीक्षा जैसे कार्यक्रम चलाये जा रहै है । सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को शिक्षा में गुरु का योगदान को बताया और कहा कि शिक्षा को न तो कोई चोरी कर सकता है और न ही कोई छीन सकता है । उसका बंटवारा भी नही होता है । इसलिए शिक्षा सबके लिए जरूरी है ।डीईओ अश्वनी भारद्वाज ने स्वागत भाषण के साथ विभाग की योजनाओं व लक्ष्यों को अवगत कराया । बीईओ एम डी दीवान ने छात्रो को शाला प्रवेश की बधाई देते हुए कहा कि आज से नए सत्र की शुरुआत हो रही है सभी बच्चें नियमित स्कूल आये और मन लगाकर पढ़ाई करें । उन्होंने शिक्षको को भी नए सत्र में विभाग द्वारा चलाये जा रहे नवाचार और अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर अपना अमूल्य योगदान देवे । कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन बसंत चतुर्वेदी ने किया । इस अवसर पर सीईओ बम्हनीडीह कुबेर सिंह उरैति , बीआरसी हीरेन्द्र बेहार , सेजेस प्राचार्य बजरंग श्रीवास , सरपंच मालती पटेल , चेतन महंत , जयशंकर देवांगन सहित जनप्रतिनिधि , पालकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे ।