छत्तीसगढअकलतराशंकर नगर के घर में मिली संदिग्ध अवस्था में लाश, हत्या या...

शंकर नगर के घर में मिली संदिग्ध अवस्था में लाश, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में…

वासु सोनी चांपा। बीती रात शंकर नगर वार्ड 25 में मोदी चौक के पास महामाया डेयरी का संचालन करने वाले छोटेलाल पाण्डेय की लाश घर के कमरे में मिली। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी गई।

मोदी चौक चांपा के पास महामाया डेयरी का संचालन छोटेलाल पांडे (62) के द्वारा किया जाता था। छोटेलाल का घर शंकर नगर वार्ड 25 में स्थित है। रोज की तरह सुबह छोटेलाल की पत्नी अपने महामाया डेयरी मोदी चौक पहुंची। घर में छोटेलाल पाण्डेय ही थे। उनका बेटा अमित और बहू राजस्थान घूमने गए हुए थे। 26 तारीख की शाम छोटेलाल की पत्नी ने वापस घर आने के लिए बार बार फोन किया। छोटेलाल द्वारा फोन उठाने पर गड़बड़ी की आशंका होने पर उनकी पत्नी ने अपने बेटे अमित को फोन लगाकर पता करने कहा। तब छोटेलाल के बेटे अमित ने अपने दोस्त जीवन और मनीष को घर जाकर देखने कहा। जीवन और मनीष जब अमित के घर पहुंचने तब उन्होंने देखा की घर का दरवाजा खुला है और कमरे में छोटेलाल की संदिग्ध अवस्था में लाश पड़ी हुई है। तब आसपास के लोगो को बताकर तुरंत पुलिस और अपने दोस्त अमित को इसकी सूचना दी।

पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान

आसपास के लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया की शंकर नगर में कई बार असामाजिक लोगों के द्वारा लूटपाट सहित चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस को सूचना देने बाद भी कभी भी उचित कार्यवाई नही की गई। सही समय रहते पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक लोगो पर कार्यवाई की जाती तो शायद ऐसी घटना घटित नहीं होती। शंकर नगर में मृतक छोटेलाल के घर के आसपास पहले भी लूटपाट की घटना लोगो के साथ हो चुकी है। बावजूद इसके पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है।

हत्या या आत्महत्या?

शंकर नगर सहित आसपास और उनके पहचान के लोगों ने बताया की उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ना ही किसी से कभी कोई विवाद हुआ। वे सामान्य जीवन जीते थे। लेकिन इस प्रकार घर के कमरे में संदिग्ध रूप से लाश मिलने से पुरे मोहल्ले सहित नगर में हड़कंप मच गया। ये हत्या है या आत्महत्या ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। घर के कमरे में रखे पेटी का ताला भी टूटा हुआ है जिससे यह प्रतीत होता है कि चोरी की नियत से घुसे लोगो के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा?

घटनास्थल दल बल सहित पहुंचे एसपी और एएसपी

घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी विवेक शुक्ला और एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल दोनो ही तत्काल मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया और जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

वासु सोनी चांपा। बीती रात शंकर नगर वार्ड 25 में मोदी चौक के पास महामाया डेयरी का संचालन करने वाले छोटेलाल पाण्डेय की लाश घर के कमरे में मिली। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी गई। मोदी चौक चांपा के पास महामाया डेयरी का संचालन छोटेलाल पांडे (62) के द्वारा किया जाता था। छोटेलाल का घर शंकर नगर वार्ड 25 में स्थित है। रोज की तरह सुबह छोटेलाल की पत्नी अपने महामाया डेयरी मोदी चौक पहुंची। घर में छोटेलाल पाण्डेय ही थे। उनका बेटा अमित और बहू राजस्थान घूमने गए हुए थे। 26 तारीख की शाम छोटेलाल की पत्नी ने वापस घर आने के लिए बार बार फोन किया। छोटेलाल द्वारा फोन उठाने पर गड़बड़ी की आशंका होने पर उनकी पत्नी ने अपने बेटे अमित को फोन लगाकर पता करने कहा। तब छोटेलाल के बेटे अमित ने अपने दोस्त जीवन और मनीष को घर जाकर देखने कहा। जीवन और मनीष जब अमित के घर पहुंचने तब उन्होंने देखा की घर का दरवाजा खुला है और कमरे में छोटेलाल की संदिग्ध अवस्था में लाश पड़ी हुई है। तब आसपास के लोगो को बताकर तुरंत पुलिस और अपने दोस्त अमित को इसकी सूचना दी। पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान

आसपास के लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया की शंकर नगर में कई बार असामाजिक लोगों के द्वारा लूटपाट सहित चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस को सूचना देने बाद भी कभी भी उचित कार्यवाई नही की गई। सही समय रहते पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक लोगो पर कार्यवाई की जाती तो शायद ऐसी घटना घटित नहीं होती। शंकर नगर में मृतक छोटेलाल के घर के आसपास पहले भी लूटपाट की घटना लोगो के साथ हो चुकी है। बावजूद इसके पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है।

हत्या या आत्महत्या? शंकर नगर सहित आसपास और उनके पहचान के लोगों ने बताया की उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ना ही किसी से कभी कोई विवाद हुआ। वे सामान्य जीवन जीते थे। लेकिन इस प्रकार घर के कमरे में संदिग्ध रूप से लाश मिलने से पुरे मोहल्ले सहित नगर में हड़कंप मच गया। ये हत्या है या आत्महत्या ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। घर के कमरे में रखे पेटी का ताला भी टूटा हुआ है जिससे यह प्रतीत होता है कि चोरी की नियत से घुसे लोगो के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा? घटनास्थल दल बल सहित पहुंचे एसपी और एएसपी घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी विवेक शुक्ला और एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल दोनो ही तत्काल मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया और जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
error: Content is protected !!