अन्य खबरेंसमर कैंप में उत्कृष्ट कार्य हेतु कलेक्टर के हाथों से सम्मानित हुई...

समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य हेतु कलेक्टर के हाथों से सम्मानित हुई ममता जायसवाल

चांपा। विकासखण्ड बम्हनीडीह के शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी की शिक्षिका ममता जायसवाल को स्वैच्छिक समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य हेतु कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । कलेक्टर ने उनके द्वारा चलाये गए समर कैंप की सराहना की और समर कैंप की गतिवधियों से अवगत हुए । ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा निखारकर उनमें हुनर विकसित करने ममता जायसवाल द्वारा स्वप्रेरित होकर पिछले दो साल से अपने घर पर ही स्वैछिक समर कैंप का संचालन किया जा रहा है । कोरोना काल मे भी उनके द्वारा बच्चों को नियमित शिक्षा प्रदान की गई थी । उनके द्वारा चलाये गए समर कैम्प में 55 – 60 बच्चें नियमित उपस्थित होकर रचनात्मक गतिविधियो से जुड़कर समर कैंप का लाभ लिए । इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ममता यादव , एसडीएम चांपा नीरनिधि नन्देहा , डीईओ अश्वनी भारद्वाज , डीएमसी राजकुमार तिवारी , बीईओ एम डी दीवान , बीआरसी हीरेन्द्र बेहार उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। विकासखण्ड बम्हनीडीह के शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी की शिक्षिका ममता जायसवाल को स्वैच्छिक समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य हेतु कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । कलेक्टर ने उनके द्वारा चलाये गए समर कैंप की सराहना की और समर कैंप की गतिवधियों से अवगत हुए । ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा निखारकर उनमें हुनर विकसित करने ममता जायसवाल द्वारा स्वप्रेरित होकर पिछले दो साल से अपने घर पर ही स्वैछिक समर कैंप का संचालन किया जा रहा है । कोरोना काल मे भी उनके द्वारा बच्चों को नियमित शिक्षा प्रदान की गई थी । उनके द्वारा चलाये गए समर कैम्प में 55 - 60 बच्चें नियमित उपस्थित होकर रचनात्मक गतिविधियो से जुड़कर समर कैंप का लाभ लिए । इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ममता यादव , एसडीएम चांपा नीरनिधि नन्देहा , डीईओ अश्वनी भारद्वाज , डीएमसी राजकुमार तिवारी , बीईओ एम डी दीवान , बीआरसी हीरेन्द्र बेहार उपस्थित थे ।
error: Content is protected !!