चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर चांपा के सभाकक्ष में विकासखण्ड बम्हनीडीह के शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली । बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणात्मक शिक्षा अत्यंत आवश्यक है ।उन्होंने जिले के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों को जिले के परीक्षा परिणाम को उत्कृष्ट बनाने हेतु कार्य योजना बनाकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए । बैठक में उन्होंने सभी संकुल प्राचार्य एवं सीएसी से कहा कि शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही शिक्षक , विद्यार्थी समय पर शाला में उपस्थित रहे । समय सीमा में पाठ्यक्रम को पूर्ण करावे । साप्ताहिक, मासिक एवं तिमाही पढ़ाई का मूल्यांकन किया जाए । कमजोर बच्चों का एक्सट्रा क्लास लेकर उन्हें आगे लाये । सभी परीक्षा परिणामों को विनोबा एप में संधारित करने सहित शिक्षकों एवं विद्यार्थियो की नियमित जानकारी भी संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने माह के अंतिम शनिवार को पालक शिक्षक की बैठक करने को कहा ।नए शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले स्कूलो के मरम्मत , साफ सफाई एवं मध्यान्ह भोजन हेतु कीचन को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए । 18 जून को सभी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाने एवं उसी दिन गणवेश और पुस्तक वितरण करने के निर्देश दिए । उन्होंने नवोदय विद्यालय परीक्षा ,एनएसएस परीक्षा , सैनिक स्कूल परीक्षा ,जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों पर विस्तृत समीक्षा बैठक की । उन्होंने शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों के प्रवेश को सुनिश्चित करने को कहा ।उन्होंने अधिकारियों से बच्चों के अध्य्यन अध्यापन के अलावा शिक्षको की उपस्थिति का निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए । बच्चों के झिझकपन को दूर करने के लिए बोलेगा बचपन कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसे नियमित करावे । बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ममता यादव , एसडीएम चांपा नीरनिधि नन्देहा , डीईओ अश्वनी भारद्वाज , डीएमसी आरके तिवारी , बीईओ एम डी दीवान , बीआरसी हीरेन्द्र बेहार एवं ब्लॉक सभी संकुल प्राचार्य एवं सीएसी उपस्थित थे ।