अन्य खबरेंबीईओ ने ली संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक कहा जाति प्रमाण पत्र...

बीईओ ने ली संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक कहा जाति प्रमाण पत्र को गंभीरता से लेकर बनवाये

चांपा। बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने शुक्रवार को बीईओ कार्यालय में संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने सभी सीएसी से कहा कि जाति प्रमाण पत्र को गम्भीरता से लेकर बनवाये । प्रधान पाठकों के साथ प्रत्येक पालक के घर घर जाकर दस्तावेज लेकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर कार्य करे । समयावधि में जितने भी पुराने लंबित जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज जो अधूरे है उनको पूरा कराकर अपलोड करावें । जाति प्रमाण पत्र के संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी । समयावधि में पूर्ण नही होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने नियमित समर कैंप का निरीक्षण करने को कहा और प्रतिदिन गूगल फार्म भरने के निर्देश दिए । जिन स्कूलों में समर कैंप नही चलाया जा रहा है उनकी सूचि उपलब्ध करावे । उन्होंने नए शिक्षा सत्र के लिए भी तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर मोहन यादव ,परमेशर राठौर , खेतरपाल सिंह राज , उमेश तेम्बूलकर , माखन राठौर , शैलेन्द्र दुबे , शैलेष दुबे , धरमदास मानिकपुरी सहित सभी सीएसी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने शुक्रवार को बीईओ कार्यालय में संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने सभी सीएसी से कहा कि जाति प्रमाण पत्र को गम्भीरता से लेकर बनवाये । प्रधान पाठकों के साथ प्रत्येक पालक के घर घर जाकर दस्तावेज लेकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर कार्य करे । समयावधि में जितने भी पुराने लंबित जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज जो अधूरे है उनको पूरा कराकर अपलोड करावें । जाति प्रमाण पत्र के संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी । समयावधि में पूर्ण नही होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने नियमित समर कैंप का निरीक्षण करने को कहा और प्रतिदिन गूगल फार्म भरने के निर्देश दिए । जिन स्कूलों में समर कैंप नही चलाया जा रहा है उनकी सूचि उपलब्ध करावे । उन्होंने नए शिक्षा सत्र के लिए भी तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर मोहन यादव ,परमेशर राठौर , खेतरपाल सिंह राज , उमेश तेम्बूलकर , माखन राठौर , शैलेन्द्र दुबे , शैलेष दुबे , धरमदास मानिकपुरी सहित सभी सीएसी उपस्थित थे ।
error: Content is protected !!