क्राइमकलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को...

कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को मंहगा पड़ा, पुलिस ने सद्दाम हुसैन को भेजा जेल

चांपा। बिर्रा थाना के सेमरिया निवासी सद्दाम हुसैन ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पर जिले कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आपत्तिजनक पोस्ट कर अधिकारियों को चूड़ी भेंट करने की बात कही थी । जिस पर आपत्ति जताते हुए बीईओ बम्हनीडीह एम डी दीवान ने बिर्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराई । मामला हाईप्रोफाइल हो गया अधिकारियों ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया कर मामले को गम्भीरता से लिया । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसके पहले भी सद्दाम हुसैन ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला सेमरिया में मध्यान्ह भोजन में अनियमितता बरतने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी जिस पर तहसीलदार एंव बीईओ ने जाकर जांच भी की थी । स्कूल के छात्रों एवं पालकों से पूछताछ की थी और सद्दाम हुसैन की शिकायत झूठी पायी गयी थी । इसके लिये वे लगातार विभाग के अधिकारियों को कोसते रहते थे । चुनाव के दौरान धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी थी जिसे पुलिस उसे समझाइस भी थी इसके बाद भी उसके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया । दिसम्बर माह में भी सद्दाम हुसैन के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन करने ज्ञापन सौंपा था इसके बाद पुलिस ने इस पर हस्तक्षेप किया था । उसके द्वारा वेवजह दुर्भावनावश लगातार फेसबुक पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बारे में पोस्ट कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश जा चुकी है । इस पर कोई ध्यान नही देने के कारण उसका मनोबल और बढ़ता गया और शुक्रवार को वे अपने फेसबुक पर जिले के कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी । जिस पर आपत्ति जताते हुए बीईओ बम्हनीडीह एम डी दीवान ने बिर्रा थाने में सद्दाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। बिर्रा थाना के सेमरिया निवासी सद्दाम हुसैन ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पर जिले कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आपत्तिजनक पोस्ट कर अधिकारियों को चूड़ी भेंट करने की बात कही थी । जिस पर आपत्ति जताते हुए बीईओ बम्हनीडीह एम डी दीवान ने बिर्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराई । मामला हाईप्रोफाइल हो गया अधिकारियों ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया कर मामले को गम्भीरता से लिया । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसके पहले भी सद्दाम हुसैन ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला सेमरिया में मध्यान्ह भोजन में अनियमितता बरतने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी जिस पर तहसीलदार एंव बीईओ ने जाकर जांच भी की थी । स्कूल के छात्रों एवं पालकों से पूछताछ की थी और सद्दाम हुसैन की शिकायत झूठी पायी गयी थी । इसके लिये वे लगातार विभाग के अधिकारियों को कोसते रहते थे । चुनाव के दौरान धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी थी जिसे पुलिस उसे समझाइस भी थी इसके बाद भी उसके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया । दिसम्बर माह में भी सद्दाम हुसैन के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन करने ज्ञापन सौंपा था इसके बाद पुलिस ने इस पर हस्तक्षेप किया था । उसके द्वारा वेवजह दुर्भावनावश लगातार फेसबुक पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बारे में पोस्ट कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश जा चुकी है । इस पर कोई ध्यान नही देने के कारण उसका मनोबल और बढ़ता गया और शुक्रवार को वे अपने फेसबुक पर जिले के कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी । जिस पर आपत्ति जताते हुए बीईओ बम्हनीडीह एम डी दीवान ने बिर्रा थाने में सद्दाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
error: Content is protected !!