(वासु सोनी) चांपा। बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान बुधवार को स्कूलों के निरीक्षण पर निकले और अव्यवस्था पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए नियमित समय पर शाला संचालन करने की हिदायद दी। बीईओ के निरीक्षण के दौरान शासकीय हाईस्कूल हथनेवरा के तीन व्याख्याता एल बी और एक विज्ञान सहायक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए प्राचार्य को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा नजदीक है ऐसे समय मे शिक्षको की इस तरह की लापरवाही ठीक नही है उन्होंने प्राचार्य से कहा कि व्यवस्था सुधारे नही तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी छात्रों को कराए ताकि उनको परीक्षा के समय कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी शिक्षकों को नियमित रूप से समय पर स्कूल आने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल हथनेवरा के व्याख्याता एल बी रजनी सिदार, विनीता चतुर्वेदी, यमुना साहू एवं विज्ञान सहायक संध्या शुक्ला वही शासकीय प्राथमिक शाला हथनेवरा के ममता कुजूर और बरखा मिरी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। बीईओ ने अनुपस्थित शिक्षको के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने संकुल प्राचार्य और समन्वयकों को नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए हुए शैक्षणिक गतिविधियों पर ज्यादा दे ज्यादा फोकस को कहा ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए।
वर्जन
निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित मिले टीचरों का वेतन काटा जाएगा । नियमित रूप से स्कूलों की मानिटरिंग की जाएगी ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले । लापरवाह शिक्षको के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
एम डी दीवान, बीईओ बम्हनीडीह