अन्य खबरेंबीईओ बम्हनीडीह दीवान का किया गया सम्मान

बीईओ बम्हनीडीह दीवान का किया गया सम्मान

चांपा। शासन की समस्त महती योजना जैसे- सामाजिक अंकेक्षण,विद्यालय अंतर्गत एसएमसी सदस्यों के बीच संकलन प्रपत्र को भरना, समावेशी शिक्षा,छात्र प्रोफाइल में लर्निंग डिसेबिलिटी को विशेष रुप से ध्यान देकर भरना,एफएलएन प्रशिक्षण,सुध्धर पढ़ोइया के अंतर्गत विद्यालय पोर्टल में चैलेंज,लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान देने व निक्लर ऐप का उपयोग कर आकलन करना,टेलीग्राम ग्रुप में समस्त संकुल प्राचार्य व्याख्याता सीएससी शिक्षक- शिक्षिकाओं की सहभागिता करना एवं प्रिंटरिच समस्त प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं का अंकित कराना,होलिस्टिक कार्ड का क्रियान्वयन प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पीएलसी)को सक्रिय कर उनके माध्यम से शिक्षकों का सतत क्षमता विकास करना,अंगना में शिक्षा कार्यक्रम,मिशन एलओसी शाला संकुल योजना का अध्ययन कर उन्हें अपने विकासखंड में लागू कराना,प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी को सक्रिय कर उन के माध्यम से शिक्षकों का सतत क्षमता विकास करना,एफएलएन के लिए मेंटर मेंटी का गठन कर सक्रिय करना और चर्चा पत्र के आधार पर संकुल में चर्चा पत्र के उल्लेखित बातों को लागू कराना,डीप-स्टिक अध्ययन करना,बालवाड़ी को बोटम रुप एप्रोच का उपयोग कर निरीक्षण एवं प्लानिंग करना,यू डाइस डाटा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रविष्टि करना,टयूनिंग आंफ स्कूल व भारत सरकार के पीजीआई (परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स)का रैकिंग का निर्धारण,दर्ज संख्या में 3 से 5प्रतिशत विशेष आवश्यकता वाले बच्चे(सीडब्ल्यूएसएन)का अनुपात सहित भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे- स्वच्छ भारत मिशन,आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं,एलपीजी कनेक्शन,गरीबों के लिए आवास,खाद्य सुरक्षा उचित पोषण,विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं,स्वच्छ पेयजल सुविधा,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं/मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित करने सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने आदि योजनाओं में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान को विकासखंड बमहनीडीह जिला जांजगीर चांपा एवं शक्ति में हर योजना में अग्रणी एवं प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिला मीडिया प्रभारी उमेश दुबे एवं विकासखंड मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा के द्वारा शील्ड प्रदान कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी का सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। शासन की समस्त महती योजना जैसे- सामाजिक अंकेक्षण,विद्यालय अंतर्गत एसएमसी सदस्यों के बीच संकलन प्रपत्र को भरना, समावेशी शिक्षा,छात्र प्रोफाइल में लर्निंग डिसेबिलिटी को विशेष रुप से ध्यान देकर भरना,एफएलएन प्रशिक्षण,सुध्धर पढ़ोइया के अंतर्गत विद्यालय पोर्टल में चैलेंज,लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान देने व निक्लर ऐप का उपयोग कर आकलन करना,टेलीग्राम ग्रुप में समस्त संकुल प्राचार्य व्याख्याता सीएससी शिक्षक- शिक्षिकाओं की सहभागिता करना एवं प्रिंटरिच समस्त प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं का अंकित कराना,होलिस्टिक कार्ड का क्रियान्वयन प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पीएलसी)को सक्रिय कर उनके माध्यम से शिक्षकों का सतत क्षमता विकास करना,अंगना में शिक्षा कार्यक्रम,मिशन एलओसी शाला संकुल योजना का अध्ययन कर उन्हें अपने विकासखंड में लागू कराना,प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी को सक्रिय कर उन के माध्यम से शिक्षकों का सतत क्षमता विकास करना,एफएलएन के लिए मेंटर मेंटी का गठन कर सक्रिय करना और चर्चा पत्र के आधार पर संकुल में चर्चा पत्र के उल्लेखित बातों को लागू कराना,डीप-स्टिक अध्ययन करना,बालवाड़ी को बोटम रुप एप्रोच का उपयोग कर निरीक्षण एवं प्लानिंग करना,यू डाइस डाटा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रविष्टि करना,टयूनिंग आंफ स्कूल व भारत सरकार के पीजीआई (परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स)का रैकिंग का निर्धारण,दर्ज संख्या में 3 से 5प्रतिशत विशेष आवश्यकता वाले बच्चे(सीडब्ल्यूएसएन)का अनुपात सहित भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे- स्वच्छ भारत मिशन,आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं,एलपीजी कनेक्शन,गरीबों के लिए आवास,खाद्य सुरक्षा उचित पोषण,विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं,स्वच्छ पेयजल सुविधा,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं/मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित करने सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने आदि योजनाओं में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान को विकासखंड बमहनीडीह जिला जांजगीर चांपा एवं शक्ति में हर योजना में अग्रणी एवं प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिला मीडिया प्रभारी उमेश दुबे एवं विकासखंड मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा के द्वारा शील्ड प्रदान कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी का सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!