चांपा। बीईओ बम्हनीडीह एमडी दीवान ने गुरुवार को बीआरसी भवन में संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक ली। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अलावा शिक्षा विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बीईओ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ उन्हें आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से की जा रही है। ग्राम पंचायत एवं विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होने सभी समन्वयकों से संकल्प यात्रा के पूर्व स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा और प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्रों को संकल्प यात्रा के दौरान सम्मान कर उन्हें कार्यक्रम में बताए और उसका फोटोग्राफ लेकर भेजे। उन्होंने यूडाइस में विद्यार्थी प्रोफाइल शीघ्र प्रविष्ट करने के निर्देश दिए सभी प्रायवेट स्कूल में यूडाइस को जल्द ही एंट्री करावे। उन्होंने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए। आबंटित बलवाड़ी का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए स्कूलो का नियमित निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों पर अत्यधिक जोर देने कहा। उन्होंने विभाग की योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन कराने समन्वयकों को निर्देश दिए। इस अवसर पर बीआरसी हीरेन्द्र बेहार, जिला मीडिया प्रभारी डॉ उमेश दुबे, ब्लॉक मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा, समन्वयक मोहन यादव, शैलेश दुबे, खेतरपाल सिंह राज, धरमदास मानिकपुरी उपस्थित थे।