अन्य खबरेंपुलिस की नाक के नीचे महुआ शराब का अवैध कारोबार संचालित, मुलमुला...

पुलिस की नाक के नीचे महुआ शराब का अवैध कारोबार संचालित, मुलमुला थाना क्षेत्र में लगा रहता है शराबियों का जमावड़ा

(वासु सोनी) जांजगीर-चांपा। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है। इसके बाद भी पुलिस मौन है। बताया जाता है कि इन दिनों कुटीघाट सबरिया डेरा, मुलमुला सबरिया डेरा, कोसा सबरिया डेरा, कोसा, पैधार, नरियरा, सहित दर्जनों गांवों में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों में प्रति दिन 200 से 300 लीटर महुआ शराब की बिक्री होती है फिर भी मुलमुला पुलिस मौन हैं।

अवैध शराब के कारण युवा पीढ़ी नशे की चपेट में हैं। नशे में चूर होकर युवा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है। शाम होते ही चौक-चौराहे में शराबियों को जमावड़ा लग जाता है। जिससे महिलाओं का शाम को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। शराब के नशे में चूर होकर शराबी गाली गलौज करते हुए जमकर उत्पात मचाते हैं। शराबियों ने मंदिर तालाब किनारे सार्वजनिक स्थलों को नहीं बख्शा है। शराब पीकर शराब की बोतलें मंदिरों सार्वजनिक स्थानों में शराब की पाऊच झिल्ली को फेंक दिया जाता है जिससे गांव के लोगों को मंदिरों एवं आसपास को साफ करने में परेशानी होती है। मुलमुला पुलिस के नाक के नीचे अवैध शराब की सप्लाई हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

(वासु सोनी) जांजगीर-चांपा। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है। इसके बाद भी पुलिस मौन है। बताया जाता है कि इन दिनों कुटीघाट सबरिया डेरा, मुलमुला सबरिया डेरा, कोसा सबरिया डेरा, कोसा, पैधार, नरियरा, सहित दर्जनों गांवों में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों में प्रति दिन 200 से 300 लीटर महुआ शराब की बिक्री होती है फिर भी मुलमुला पुलिस मौन हैं।

अवैध शराब के कारण युवा पीढ़ी नशे की चपेट में हैं। नशे में चूर होकर युवा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है। शाम होते ही चौक-चौराहे में शराबियों को जमावड़ा लग जाता है। जिससे महिलाओं का शाम को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। शराब के नशे में चूर होकर शराबी गाली गलौज करते हुए जमकर उत्पात मचाते हैं। शराबियों ने मंदिर तालाब किनारे सार्वजनिक स्थलों को नहीं बख्शा है। शराब पीकर शराब की बोतलें मंदिरों सार्वजनिक स्थानों में शराब की पाऊच झिल्ली को फेंक दिया जाता है जिससे गांव के लोगों को मंदिरों एवं आसपास को साफ करने में परेशानी होती है। मुलमुला पुलिस के नाक के नीचे अवैध शराब की सप्लाई हो रही है।

error: Content is protected !!