(हेमचंद्र सोनी) दीपक -गेवरा। दीपका प्रगति नगर बस स्टैंड के पास लगे एटीएम के पीछे हुए मौत के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी। आरोपी द्वारा नशे की हालत में मृतक को ईट से हमला कर मौत के घर उतार दिया गया था। आरोपी चंदन बाल्मिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि 2 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली की बस स्टैंड के पास लगे एटीएम के पीछे एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। प्रार्थी रवि उसरवर्षा ने बताया की 2 दिसंबर को रात्रि लगभग 10:30 बजे दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। दूसरे दिन रोज की तरह सुबह लगभग 6:30 बजे दुकान को खोल साफ सफाई किया कचरा को दुकान के पीछे तरफ फेंकने गया तो देखा कि वाटर ATM के पीछे एक व्यक्ति ईट के ढेर के पास खून से लथपथ मृत अवस्था में पढ़ा हुआ है। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच उसके आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। फुटेज में कुछ खास सफलता नहीं मिलने पर टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों की पतासाजी में जुट गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि घटना दिनांक से ही एक व्यक्ति हुलिया बदलकर लिया है और अपने घर भी नहीं आ रहा है। पुलिस के द्वारा उस व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की बाद में पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि घटना की रात मृतक निकोलस टोप्पो से सामुदायिक भवन के पास किसी बात को लेकर विवाद हो मृतक नशे की हालत में उसका पीछा कर दुकान के पास उसे रोक कर उससे मारपीट करने लगा तो गुस्से में आकर मैंने उसे दुकान के पीछे ईट के पास पटक कर लात और ईट से मार कर उसकी हत्या कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपी आरोपी चंदन बाल्मिक (बैरीसार) को गिरफतार कर लिया गया है।