छत्तीसगढश्री धन्वंतरी योजना के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिला है अव्वल

श्री धन्वंतरी योजना के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिला है अव्वल

*जेनेरिक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने पर 1 करोड़ 23 लाख 26 हजार रूपये से अधिक की बचत*

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी धन्वंतरी योजना अंतर्गत जिले में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान के माध्यम से आम नागरिकों को जेनेरिक दवाइयां एमआरपी से डिस्काउंट दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। योजना के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिला अव्वल है। अब तक बिलासपुर, तखतपुर और रतनपुर में संचालित 5 सस्ती दवा दुकानों से एमआरपी पर 65 प्रतिशत छूट प्राप्त कर 1 करोड़ 23 लाख 26 हजार रूपये से अधिक की बचत का लाभ लोगों को मिला है। एमआरपी में विक्रय किये गये दवाओं की कुल लागत 1 करोड़ 89 लाख 63 हजार 334 रूपए है।

श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर उच्च गुणवत्ता की दवाईयां उपलब्ध हो रही है। उपभोक्ताओं को दवाईयों की एमआरपी पर 60 से 65 प्रतिशत तक छूट का लाभ मिल रहा है। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में नूतन चैक सीएमएचओ कार्यालय के सामने संचालित ख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान में 48 लाख 18 हजार 133 रूपये की दवाईयां   विक्रय की गई। ये दवाइयां एमआरपी पर 65 प्रतिशत छूट पर लोगों को प्राप्त हुई। जिला अस्पताल में संचालित दुकान में 5 लाख 5 हजार 442 की दवाईयां विक्रय की गई। जिसमें वास्तविक कीमत में 65 प्रतिशत छूट का लाभ मिला। सिम्स परिसर में संचालित दुकान में एमआरपी रेट में 65 प्रतिशत छूट के साथ 7 लाख 33 हजार 549 रूपए की दवा विक्रय की गई। इसी तरह नगर पालिका परिषद तखतपुर में बस स्टैंड परिसर में संचालित सस्ती दवा दुकान में एमआरपी रेट में 60 प्रतिशत छूट के साथ 3 लाख 47 हजार 172 रूपए की दवाईयां विक्रय की गई। इसी तरह एमआरपी रेट में 60 प्रतिशत छूट के साथ नगर पालिका परिषद रतनपुर के बस स्टैंड परिसर में संचालित दवा दुकान में 2 लाख 32 हजार 885 रूपए की दवाईयां विक्रय की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

*जेनेरिक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने पर 1 करोड़ 23 लाख 26 हजार रूपये से अधिक की बचत*

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी धन्वंतरी योजना अंतर्गत जिले में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान के माध्यम से आम नागरिकों को जेनेरिक दवाइयां एमआरपी से डिस्काउंट दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। योजना के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिला अव्वल है। अब तक बिलासपुर, तखतपुर और रतनपुर में संचालित 5 सस्ती दवा दुकानों से एमआरपी पर 65 प्रतिशत छूट प्राप्त कर 1 करोड़ 23 लाख 26 हजार रूपये से अधिक की बचत का लाभ लोगों को मिला है। एमआरपी में विक्रय किये गये दवाओं की कुल लागत 1 करोड़ 89 लाख 63 हजार 334 रूपए है।

श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर उच्च गुणवत्ता की दवाईयां उपलब्ध हो रही है। उपभोक्ताओं को दवाईयों की एमआरपी पर 60 से 65 प्रतिशत तक छूट का लाभ मिल रहा है। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में नूतन चैक सीएमएचओ कार्यालय के सामने संचालित ख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान में 48 लाख 18 हजार 133 रूपये की दवाईयां   विक्रय की गई। ये दवाइयां एमआरपी पर 65 प्रतिशत छूट पर लोगों को प्राप्त हुई। जिला अस्पताल में संचालित दुकान में 5 लाख 5 हजार 442 की दवाईयां विक्रय की गई। जिसमें वास्तविक कीमत में 65 प्रतिशत छूट का लाभ मिला। सिम्स परिसर में संचालित दुकान में एमआरपी रेट में 65 प्रतिशत छूट के साथ 7 लाख 33 हजार 549 रूपए की दवा विक्रय की गई। इसी तरह नगर पालिका परिषद तखतपुर में बस स्टैंड परिसर में संचालित सस्ती दवा दुकान में एमआरपी रेट में 60 प्रतिशत छूट के साथ 3 लाख 47 हजार 172 रूपए की दवाईयां विक्रय की गई। इसी तरह एमआरपी रेट में 60 प्रतिशत छूट के साथ नगर पालिका परिषद रतनपुर के बस स्टैंड परिसर में संचालित दवा दुकान में 2 लाख 32 हजार 885 रूपए की दवाईयां विक्रय की गई।

error: Content is protected !!