(हेमचंद्र सोनी) गेवरा-दीपका। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम मे भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के महत्वपूर्ण सीट और पूरे औद्योगिक क्षेत्र एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के नाते कटघोरा विधानसभा अपने आप पूरे प्रदेश में लोकप्रिय रही। छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाने वाले बोध राम कंवर के इर्द-गिर्द विगत 40 वर्षों से घूमती रही और पिछले विधानसभा चुनाव में उनके सुपुत्र पुरुषोततम कंवर चुनाव जीतकर आए लेकिन पूरे 5 साल इनकी निष्क्रिय ने जनता की आंखें खोल दी। इस बार क्षेत्र की जनता ने परिवारवाद को खत्म करते हुए एक सामान्य और जमीन से जुड़े हुए छोटे से किसान प्रेमचंद पटेल को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया और उनके चुनाव संचालक की महत्वपूर्ण भूमिका कोरबा जिले के तेज तर्रार और और कुशल राजनीतिज्ञ प्रतिभा के धनी पूर्व खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति दुबे को कमान सौंपते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे ज्योति नंद दुबे ने बखूबी निभाते हुए पूरे क्षेत्र के जनता और भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं तक पहुंचकर प्रेमचंद पटेल के समर्थन में अपना कार्यभार को बखूबी अंजाम देते हुए कटघोरा विधानसभा से परिवारवाद की राजनीति को खत्म करते हुए किसान का बेटा और माटी पुत्र प्रेमचंद पटेल को ऐतिहासिक विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कटघोरा विधानसभा के चुनाव संचालक ज्योति नंद दुबे ने कहा कि कटघोरा विधानसभा के भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सभी मंडल अध्यक्षों तथा क्षेत्र की जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने नरेंद्र मोदी के मोदी है तो गारंटी है को साकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल को प्रचंड बहुमत से विजय बनाया।