बिलासपुर। मंडल चिकित्सा विभाग द्वारा कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य जागरूकता हेतु बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर के साथ ही साथ विभिन्न जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाये जा रहे हैं | डेंगू एक मच्छर जनित रोग है जो एडीज एजिप्टी मादा नामक मच्छर के काटने से होता है । डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता व स्वच्छता आवश्यक है । डेंगू बीमारी से जागरूक रहकर अपना बचाव किया जा सकता है |
इसी कड़ी में मंडल के सभी रेलवे कालोनियों में मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं जागरूक करने हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाई जा रही है | इसका मुख्य उद्देश्य डेंगू के विषय में लोगों को बताना और इसके प्रति जागरूक करना है। इसके लिए सबसे जरूरी है मच्छरों की रोकथाम करना । मच्छरों के पनपने का अनुकूल समय बारिश का समय होता है | इसी को ध्यान में रखते हुये मंडल चिकित्सा विभाग द्वारा सभी रेलवे कालोनियों में फागिंग तथा नियमित रूप से मच्छर भगाने के स्प्रे आदि का छिड़काव किया जा रहा है | इसके साथ ही साथ कालोनी वासियों को डेंगू से बचाव, रोकथाम व उपचार से संबन्धित पैम्पलेट बांटकर इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है | इस अभियान के दौरान मच्छरों की रोकथाम के लिए घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, फुल बांह का कपड़ा पहनने, घर के सभी कमरों की बेहतर सफ़ाई रखने जैसे बचाव के तरीकों को अपनाने की सलाह दी जा रही है | इसके अलावा बीमारी के लक्षण से अवगत कराते हुये लक्षण दिखने पर फौरन जांच कराने व डॉक्टरों से सलाह लेने के प्रति जागरूक किया जा रहा है |