अन्य खबरेंएक लाख के अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, रेलवे के रास्ते...

एक लाख के अवैध गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, रेलवे के रास्ते गांजा का अवैध परिवहन लगातार जारी

बिलासपुर। रेलवे के रास्ते अवैध रूप से गांजा लाने का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। आए दिन उड़ीसा राज्य से दीगर राज्यों के लिए अवैध गांजा सप्लाई का काम जारी है।

रेलवे के रास्ते गांजा सप्लाई का तरीका आम हो चुका है। रेलवे का सूचना तंत्र इतना कमजोर है कि जिन स्थानों से गांजा लेकर रेलवे में लाया जाता हैं। वहा चेकिंग के दौरान रेलवे की खामियां नजर आ रही है। मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर रेलवे जीआरपी एंटी क्राइम टीम के द्वारा गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया।

आपको बता दें कि आगामी चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश पारित कर अवैध शराब गाँजा तस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाने के निर्देश प्राप्त होने पर जीआरपी एंटी क्राइम टीम बिलासपुर द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेशन चेकिंग के दौरान प्लेटफ़ार्म न. 03 में रायपुर छोर पर बैठे एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष मेहेर उर्फ़ बबलू पिता- लख्मीकांत उम्र 27 वर्ष पता-गाँधी नगर पड़ा थाना जूना गड़ जिला काला हांडी (odisa) निवासी होना बताया जिसके पास तलाशी के दौरान एक पिट्ठू बैग में 10किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा जूनागढ़ (उड़ीसा) से बिलासपुर खापाने अवैध रूप से परिवहन कर रहा था जिसकी क़ीमत लगभग 104000/-रू आकी गई हैं। जी.आर.पी.थाना बिलासपुर के धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। रेलवे के रास्ते अवैध रूप से गांजा लाने का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। आए दिन उड़ीसा राज्य से दीगर राज्यों के लिए अवैध गांजा सप्लाई का काम जारी है। रेलवे के रास्ते गांजा सप्लाई का तरीका आम हो चुका है। रेलवे का सूचना तंत्र इतना कमजोर है कि जिन स्थानों से गांजा लेकर रेलवे में लाया जाता हैं। वहा चेकिंग के दौरान रेलवे की खामियां नजर आ रही है। मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर रेलवे जीआरपी एंटी क्राइम टीम के द्वारा गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया। आपको बता दें कि आगामी चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश पारित कर अवैध शराब गाँजा तस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाने के निर्देश प्राप्त होने पर जीआरपी एंटी क्राइम टीम बिलासपुर द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेशन चेकिंग के दौरान प्लेटफ़ार्म न. 03 में रायपुर छोर पर बैठे एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष मेहेर उर्फ़ बबलू पिता- लख्मीकांत उम्र 27 वर्ष पता-गाँधी नगर पड़ा थाना जूना गड़ जिला काला हांडी (odisa) निवासी होना बताया जिसके पास तलाशी के दौरान एक पिट्ठू बैग में 10किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा जूनागढ़ (उड़ीसा) से बिलासपुर खापाने अवैध रूप से परिवहन कर रहा था जिसकी क़ीमत लगभग 104000/-रू आकी गई हैं। जी.आर.पी.थाना बिलासपुर के धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।
error: Content is protected !!