बिलासपुर। ग्राम पंचायत परसदा में 2 चोरों ने हनुमान जी की मूर्ति से मुकुट पार कर दिया। चांदी का मुकुट 10 तोला वजनी था जिसे आर्मी के जवान ने मंदिर में चढ़ाया था। करगी रोड कोटा के मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम पंचायत परसदा में 2 चोरों ने दिनदहाड़े श्री हनुमानजी व शिव जी के मंदिर से हनुमानजी के सिर पर लगी 10 तोले के चाँदी का मुकुट पार कर दिया। मुकुट मंदिर के निर्माता पवन कुमार गुप्ता द्वारा चढ़ाया गया था जो माड़ीपुर में आर्मी में पदस्थ है और देख भाल के लिए सीसीटीवी भी लगाए हुए है, जिससे वह मंदिर को देखते रहते है, पुजारी द्वारा जानकारी दिया गया कि हनुमानजी का मुकुट चोरी हो गया तब सामने लगे सीसीटीवी कैमरा देखा गया। जिसमे 2 अज्ञात चोरों द्वारा मुकुट को चोरी करना दिखाई दे रहा है, घटना की जानकारी जगत साहू, कैलाश वस्त्रकार, शिव वस्त्रकार, मुकेश साहू, सोनी निर्मलकर, परमेश्वर कौशिक, अमित व ग्राम वासियो ने सकरी पुलिस को दी। सकरी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।