अन्य खबरेंपुलिस ने बैंक और फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि के साथ की समीक्षा...

पुलिस ने बैंक और फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि के साथ की समीक्षा बैठक, पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से अनेक उपाय करने दिए सुझाव

बिलासपुर। जिले में लगातार हो रही चोरी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कदम उठा रही है। जिसमे चोरों द्वारा चोरी किए गए सामानों को फाइनेंस कंपनी और बैंकों का सहारा लेकर छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले के सभी फाइनेंस कंपनी और बैंकों के प्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक ली गई। साथ यह भी कहा गया को सामानों को जांच परख करने के बाद ही अपने संस्थानों में रखे।

बिलासागुड़ी मे बैंक के प्रतिनिधिओ व फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधिओ की बैठक ली गई। जिसमे अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल व सीएसपी सिविलाइन व सीएसपी कोतवाली की उपस्थिति मे सभी के साथ बैंक सुरक्षा समीक्षा (ऑडिट) की गई। जिसमे बैंकों को बैंक में गार्ड की संख्या, सशस्त्र गार्ड रखने के सम्बंध में, बैंक में लाकर रूम के बारे में, बैंक में प्रवेश द्वार की सुरक्षा प्रबंध, बैंकों में आगे पिछे रोशनी की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, सीसीटीवी की संख्या, सेल्स या मार्केटिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन कराने के सम्बंध में कहा गया। सभी बैंक में कार्य करने वाले गार्ड हमेशा एक्टिव रहे। जिन ग्राहक का बैंक में कोई काम नहीं रहता उनको बैंक से बाहर निकाले, रोक टोक करे पूछताछ करे। जो गोल्ड गिरवी रखने आए उनसे बिल लेकर या ऐफिडेविट ले। जिससे पता चले कि गोल्ड या सिल्वर चोरी लूट का नहीं है। सभी गार्ड का नाम पता मोबाइल नंबर संबंधित थाने में जमा करे। बैंक में जितने प्राइवेट कर्मचारी हो उनका थाने में ऐफिडेविट जमा करने कहा गया है। जिससे अपराध को घटनाओं में लगाम लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। जिले में लगातार हो रही चोरी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कदम उठा रही है। जिसमे चोरों द्वारा चोरी किए गए सामानों को फाइनेंस कंपनी और बैंकों का सहारा लेकर छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले के सभी फाइनेंस कंपनी और बैंकों के प्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक ली गई। साथ यह भी कहा गया को सामानों को जांच परख करने के बाद ही अपने संस्थानों में रखे। बिलासागुड़ी मे बैंक के प्रतिनिधिओ व फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधिओ की बैठक ली गई। जिसमे अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल व सीएसपी सिविलाइन व सीएसपी कोतवाली की उपस्थिति मे सभी के साथ बैंक सुरक्षा समीक्षा (ऑडिट) की गई। जिसमे बैंकों को बैंक में गार्ड की संख्या, सशस्त्र गार्ड रखने के सम्बंध में, बैंक में लाकर रूम के बारे में, बैंक में प्रवेश द्वार की सुरक्षा प्रबंध, बैंकों में आगे पिछे रोशनी की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, सीसीटीवी की संख्या, सेल्स या मार्केटिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन कराने के सम्बंध में कहा गया। सभी बैंक में कार्य करने वाले गार्ड हमेशा एक्टिव रहे। जिन ग्राहक का बैंक में कोई काम नहीं रहता उनको बैंक से बाहर निकाले, रोक टोक करे पूछताछ करे। जो गोल्ड गिरवी रखने आए उनसे बिल लेकर या ऐफिडेविट ले। जिससे पता चले कि गोल्ड या सिल्वर चोरी लूट का नहीं है। सभी गार्ड का नाम पता मोबाइल नंबर संबंधित थाने में जमा करे। बैंक में जितने प्राइवेट कर्मचारी हो उनका थाने में ऐफिडेविट जमा करने कहा गया है। जिससे अपराध को घटनाओं में लगाम लगाया जा सके।
error: Content is protected !!