चांपा। शनि मंदिर मार्ग तिराहे, फैशन एंड फैशन के बगलमे ट्रांसफार्मर के नीचे खुले फ्यूज बॉक्स के विद्युत तार बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं।बारिश के इन दिनों में बिजली विभाग की इस तरह की लापरवाही किसी की जान ले सकती है और वो चाहे मानव हो या मवेशी इस लापरवाही का शिकार हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से नगर या कहें पूरे जिले में विद्युत व्यवस्था बदहाल है जिसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। जानकारों का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों से विद्युत विभाग में सप्लाई होने वाली सामग्री बहुत ही घटिया स्तर की है। जिसके कारण आए दिन कहीं ट्रांसफार्मर फेल हो रहे हैं तो कहीं बिजली तार टूट रहे हैं। उस पर ट्रांसफॉर्मर के नीचे खुला फ्यूज बॉक्स दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं और जिम्मेदार आंख बंद किए हुए बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि बारिश के मौसम में हर साल बड़ी संख्या में मवेशियों की जान खुले लटकते बिजली के तारों के संपर्क में आने से जाती है। शनि मंदिर मार्ग फैशन एंड फैशन के बगल में लगे ट्रांसफार्मर के नीचे फ्यूज बॉक्स खुला हुआ है। जहां कई तार दिख रहे हैं और भूल चूक बरसात के दिनों में यदि कहीं स्पार्किंग होती है तो ट्रांसफार्मर के नीचे पड़े कचरे में आग लगने की पूरी संभावना है। ज्ञात हो कि कंचन जूस सेंटर स्टेशन रोड के बगल स्थित ट्रांसफार्मर में 1 माह पहले इसी तरह शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। जिसे पास पड़ोस के लोगों ने समय रहते बुझा दिया था। वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बहरहाल विभाग में घटिया स्तर की सामग्री की आपूर्ति से जहां विभागीय कर्मचारी परेशान हैं, वही बिजली उपभोक्ता भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने से परेशान है।