अन्य खबरेंमतदाता जागरूकता एवम संकल्प रैली निकाल कर लोगों को दिया संदेश, 2...

मतदाता जागरूकता एवम संकल्प रैली निकाल कर लोगों को दिया संदेश, 2 अगस्त से शुरू हुआ मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य

चांपा। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर शुक्रवार को नगर में संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता एवं संकल्प रैली निकाली गई। एसडीएम नीरनिधि नन्देहा, तहसीलदार के के जायसवाल, बीईओ एम डी दीवान, सीएमओ प्रहलाद पांडेय, बीआरसी हिरेन्द्र बेहार मतदाता जागरूकता रैली के साथ थे। जागरूकता रैली रेस्ट हाउस से बरपाली चौक, लायंस चौक होते हुए रैली भालेराय मैदान के इंडोर हाल पहुँची। जहाँ नगरपालिका के सीएमओ प्रहलाद पांडेय ने वोट के महत्व को बताते हुए सभी को शपथ दिलाई। राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, नगरपालिका एवं महिला बाल विकास द्वारा संयुक्त रूप से इस जागरूकता रैली में नारो के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। 2 अगस्त से मतदाता सूची में नाम जोड़ना प्रारंभ हुआ है इसलिए मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। अपने अपने आस पड़ोस एवं स्कूली छात्रों जो सत्रह साल से ऊपर के है उनको मतदाता सूची में नाम जोड़ने अभियान चलाया जा रहा है। वोट आपका अधिकार कभी न करे इसे बेकार, युवा तुम हो देश की शान जागो उठो करो मतदान के नारो के साथ को जागरूक किया गया। इस दौरान सभी से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली में हरदेव देवांगन, रविन्द्र द्विवेद , बसन्त चुतर्वेदी, गोपेश्वर कहरा, प्रदीप श्रीवास, अभिषेक काल्विन, केपी राज, रविन्द्र राठौर, राजेश बरेठ, सरोजकांत, चंद्रशेखर तिवारी, नूतन पटेल, रोशन सिदार, राजस्व, शिक्षा, नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर शुक्रवार को नगर में संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता एवं संकल्प रैली निकाली गई। एसडीएम नीरनिधि नन्देहा, तहसीलदार के के जायसवाल, बीईओ एम डी दीवान, सीएमओ प्रहलाद पांडेय, बीआरसी हिरेन्द्र बेहार मतदाता जागरूकता रैली के साथ थे। जागरूकता रैली रेस्ट हाउस से बरपाली चौक, लायंस चौक होते हुए रैली भालेराय मैदान के इंडोर हाल पहुँची। जहाँ नगरपालिका के सीएमओ प्रहलाद पांडेय ने वोट के महत्व को बताते हुए सभी को शपथ दिलाई। राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, नगरपालिका एवं महिला बाल विकास द्वारा संयुक्त रूप से इस जागरूकता रैली में नारो के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। 2 अगस्त से मतदाता सूची में नाम जोड़ना प्रारंभ हुआ है इसलिए मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। अपने अपने आस पड़ोस एवं स्कूली छात्रों जो सत्रह साल से ऊपर के है उनको मतदाता सूची में नाम जोड़ने अभियान चलाया जा रहा है। वोट आपका अधिकार कभी न करे इसे बेकार, युवा तुम हो देश की शान जागो उठो करो मतदान के नारो के साथ को जागरूक किया गया। इस दौरान सभी से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली में हरदेव देवांगन, रविन्द्र द्विवेद , बसन्त चुतर्वेदी, गोपेश्वर कहरा, प्रदीप श्रीवास, अभिषेक काल्विन, केपी राज, रविन्द्र राठौर, राजेश बरेठ, सरोजकांत, चंद्रशेखर तिवारी, नूतन पटेल, रोशन सिदार, राजस्व, शिक्षा, नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
error: Content is protected !!