Uncategorizedबिलासपुर स्वर्णकार महिला विंग ने मनाया सावन महोत्सव, श्रीमती संतोषी स्वर्णकार बनी...

बिलासपुर स्वर्णकार महिला विंग ने मनाया सावन महोत्सव, श्रीमती संतोषी स्वर्णकार बनी सावन सुंदरी 2023

वासु सोनी, बिलासपुर। स्वर्णकार महिला विंग के द्वारा सातवा सावन महोत्सव रविवार को होटल राजा में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवपूजन, जलअभिषेक एवं सुंदरकांड पाठ, पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर में सम्मिलित महिलाओं द्वारा किया गया। प्रतिवर्ष अनुसार विविध कार्यक्रम में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा नृत्य, पोयम और ड्राइंग के माध्यम से सभी को खूब रुझाया। रिमझिम बारिश और सावन हरियाली के साथ-साथ शिव पार्वती से जुड़े हुए गीतों पर हम बहनों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सावन के पवित्र माह में सपरिवार शामिल होकर प्रसाद रूपी भोजन, सुमधुर गीतों के साथ आनंद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में समाज के सेवा निवृत्य लोगों का सम्मान श्रीफल, शॉल, मोमेंटो से किया गया। सेवा निवृत्त सुरेश कुमार सोनी, बंसीलाल स्वर्णकार, शंभूनाथ स्वर्णकार, कोमल प्रसाद सराफ  का सम्मान किया गया। सेवा निवृत्त हुए बड़े बुजुर्गों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बिलासपुर में निवासरत होने पर प्रत्येक कार्यक्रम में साथ देने का वादा भी किया। समाज के वरिष्ठ महिलाओं का भी सम्मान किया गया। जिसमे राधा सोनी, अन्नपूर्णा सोनी, ओम लता सोनी एवं गायत्री स्वर्णकार ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। स्वर्णकार महिला विंग द्वारा सावन सुंदरी चयन लकी ड्रा द्वारा किया। जिसमे सावन सुंदरी 2023 के रूप में श्रीमती संतोषी स्वर्णकार विजयी हुई। सावन सुंदरी 2023 का ताज मोमेंटो, श्रीफल एवं उपहार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वर्णकार समाज महिला विंग के सदस्यों सहित समाज के सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

वासु सोनी, बिलासपुर। स्वर्णकार महिला विंग के द्वारा सातवा सावन महोत्सव रविवार को होटल राजा में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवपूजन, जलअभिषेक एवं सुंदरकांड पाठ, पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर में सम्मिलित महिलाओं द्वारा किया गया। प्रतिवर्ष अनुसार विविध कार्यक्रम में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा नृत्य, पोयम और ड्राइंग के माध्यम से सभी को खूब रुझाया। रिमझिम बारिश और सावन हरियाली के साथ-साथ शिव पार्वती से जुड़े हुए गीतों पर हम बहनों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सावन के पवित्र माह में सपरिवार शामिल होकर प्रसाद रूपी भोजन, सुमधुर गीतों के साथ आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम में समाज के सेवा निवृत्य लोगों का सम्मान श्रीफल, शॉल, मोमेंटो से किया गया। सेवा निवृत्त सुरेश कुमार सोनी, बंसीलाल स्वर्णकार, शंभूनाथ स्वर्णकार, कोमल प्रसाद सराफ  का सम्मान किया गया। सेवा निवृत्त हुए बड़े बुजुर्गों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बिलासपुर में निवासरत होने पर प्रत्येक कार्यक्रम में साथ देने का वादा भी किया। समाज के वरिष्ठ महिलाओं का भी सम्मान किया गया। जिसमे राधा सोनी, अन्नपूर्णा सोनी, ओम लता सोनी एवं गायत्री स्वर्णकार ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। स्वर्णकार महिला विंग द्वारा सावन सुंदरी चयन लकी ड्रा द्वारा किया। जिसमे सावन सुंदरी 2023 के रूप में श्रीमती संतोषी स्वर्णकार विजयी हुई। सावन सुंदरी 2023 का ताज मोमेंटो, श्रीफल एवं उपहार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वर्णकार समाज महिला विंग के सदस्यों सहित समाज के सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा।
error: Content is protected !!