अन्य खबरेंचलती कार में लगी आग, चालक की सतर्कता से बची जान, मस्तूरी...

चलती कार में लगी आग, चालक की सतर्कता से बची जान, मस्तूरी थाना के जोंधरा चौक की घटना

मस्तुरी। चलती कार में आग लगने की वजह से कार में सवार लोगो की जान आफत में पड़ गई, लेकिन कार चालक की सूझबूझ से कार में सवार लोगो की जान बच पाई मामला मस्तूरी थाने की पास की है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास पामगढ़ (शिवरीनारायण ) तरफ से आ रही कार क्र CG 04 0817 से मस्तूरी थाना के आगे जोंधरा चौक के पास अचानक धुआं निकलने लगा जिसके बाद कार चालक ने तत्काल कार को मस्तूरी जोंधरा चौक के पास में रोका और अंदर बैठे अन्य लोगो को आनन फानन में नीचे उतारा। जिसके बाद आसपास के दुकान के व्यापारी पानी लेकर गाड़ी में लगी आग को बुझाने लगे तब तक गाड़ी के अंदर के वायरिंग सहित अन्य पाट्स पूरी तरह जल चुके थे, जिसके बाद गाड़ी को टोचन कर बिलासपुर स्थित एजेंसी ले जाया गया, मस्तुरी जोंधरा चौक में चहल पहल होने से एक गंभीर घटना होने से बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मस्तुरी। चलती कार में आग लगने की वजह से कार में सवार लोगो की जान आफत में पड़ गई, लेकिन कार चालक की सूझबूझ से कार में सवार लोगो की जान बच पाई मामला मस्तूरी थाने की पास की है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास पामगढ़ (शिवरीनारायण ) तरफ से आ रही कार क्र CG 04 0817 से मस्तूरी थाना के आगे जोंधरा चौक के पास अचानक धुआं निकलने लगा जिसके बाद कार चालक ने तत्काल कार को मस्तूरी जोंधरा चौक के पास में रोका और अंदर बैठे अन्य लोगो को आनन फानन में नीचे उतारा। जिसके बाद आसपास के दुकान के व्यापारी पानी लेकर गाड़ी में लगी आग को बुझाने लगे तब तक गाड़ी के अंदर के वायरिंग सहित अन्य पाट्स पूरी तरह जल चुके थे, जिसके बाद गाड़ी को टोचन कर बिलासपुर स्थित एजेंसी ले जाया गया, मस्तुरी जोंधरा चौक में चहल पहल होने से एक गंभीर घटना होने से बच गई।
error: Content is protected !!