अन्य खबरेंसब्जियों की कीमत छूने लगी आसमान, टमाटर दो सौ पार, लोकल आवक...

सब्जियों की कीमत छूने लगी आसमान, टमाटर दो सौ पार, लोकल आवक नहीं होने से बढ़े सब्जियों के दाम

विवेक शर्मा, चांपा। टमाटर का मूल्य 200 रु किलो हो गया है। सावन के मौसम में सब्जियों के मूल्य बढ़ते हैं, लेकिन इस बार सब्जियों के मूल्य कुछ ज्यादा ही बढ़ गए। जिससे लोगों की थाली में से सब्जियां गायब हो रही है। परशुराम चौक के सब्जी विक्रेता पिंटू थवाईत ने बताया की टमाटर की लोकल आवक नहीं होने से लगातार टमाटर के मूल्य बढ़ रहे हैं। इसी तरह हरी धनिया पत्ती का मूल्य 250 किलो, हरी मिर्ची 170 रु किलो और अदरक ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वर्तमान में अदरक का मूल्य 380रु प्रति किलो हो गया है। 8 से 10 रु किलो बिकने वाली लौकी भी वर्तमान में 40 ₹50 किलो बिक रही है। जानकारों का मानना है कि बाबा रामदेव ने जबसे लौकी का जूस पीने के फायदे के बारे में लोगों को बताया है तब से लौकी का मूल्य भी पहले से कहीं ज्यादा हो चला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

विवेक शर्मा, चांपा। टमाटर का मूल्य 200 रु किलो हो गया है। सावन के मौसम में सब्जियों के मूल्य बढ़ते हैं, लेकिन इस बार सब्जियों के मूल्य कुछ ज्यादा ही बढ़ गए। जिससे लोगों की थाली में से सब्जियां गायब हो रही है। परशुराम चौक के सब्जी विक्रेता पिंटू थवाईत ने बताया की टमाटर की लोकल आवक नहीं होने से लगातार टमाटर के मूल्य बढ़ रहे हैं। इसी तरह हरी धनिया पत्ती का मूल्य 250 किलो, हरी मिर्ची 170 रु किलो और अदरक ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वर्तमान में अदरक का मूल्य 380रु प्रति किलो हो गया है। 8 से 10 रु किलो बिकने वाली लौकी भी वर्तमान में 40 ₹50 किलो बिक रही है। जानकारों का मानना है कि बाबा रामदेव ने जबसे लौकी का जूस पीने के फायदे के बारे में लोगों को बताया है तब से लौकी का मूल्य भी पहले से कहीं ज्यादा हो चला है।
error: Content is protected !!