विवेक शर्मा, चांपा। जिले के सबसे बड़े स्पंज आयरन प्लांट प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा में नौकरी पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है क्योंकि यहां नौकरी या तो मंत्री, उच्च अधिकारी अथवा नेताओं के सिफारिश पर लगती है। श्रमिक संगठन के भी मुखिया यहां स्थानीय नहीं है वह अन्य प्रदेश के हैं। जिससे कि स्थानीय योग्य अभ्यर्थियों की कहीं कोई सुनवाई नहीं है। यहां कार्यरत ठेकेदार भी लगातार श्रमिकों के हक को दबाए चले जा रहे हैं। प्लांट प्रबंधन से तो वे श्रमिकों का पूरा वेतन लेते हैं लेकिन उनके लिए मिलने वाली कई तरह के सुविधाओं का लाभ स्वयं रख लेते हैं। प्लांट में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती पिछले दरवाजों से होती रहती है। बिना सिफारिश के योग्य उम्मीदवार अपनी चप्पल घिस कर थक जाते है लेकिन उसे बिना सिफारिश के नौकरी नहीं मिलती।