चांपा। सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग को वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति दी गयी है इसके बाद भी जिले के अधिकांश ब्लॉक के प्राथमिक स्कूलों में प्रधान पाठक के सैकड़ो पद अभी भी रिक्त है । जांजगीर चांपा जिले में वेटिंग लिस्ट अभी तक जारी नही की गई है । जबकि संभाग के बिलासपुर एवं रायगढ़ जिले में पदोन्नति की जा रही है ।सहायक शिक्षक फेडरेशन /समग्र शिक्षक के महिला प्रकोष्ठ के महासचिव ममता जायसवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी से जिले में रिक्त प्राथमिक प्रधान पाठकों की वेटिंग लिस्ट जारी कर पात्र सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की मांग की है। ताकि कोई भी प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के खाली पद नही रहे । उनका कहना है कि जिले के 5 ब्लॉकों के अनेक संकुल केंद्र में प्राथमिक प्रधान पाठक के पद रिक्त है । कई संकुल में जहाँ 4 प्राथमिक शाला है एक भी शालाओं में प्रधान पाठक नही है । उनका कहना है कि भारी संख्या में सहायक शिक्षकों का शिक्षक के पद पर पदोन्नति हुई इसके बाद से ही प्राथमिक स्कूल में शिक्षको का टोटा हो गया है। प्रधान पाठकों के पद पर पदोन्नति होने से सभी स्कूलों में प्रधान पाठको की नियुक्ति हो जाएगी । जिले में बहुत से सहायक शिक्षक जिनको विषय के चलते पदोन्नति नही मिल पाई है जबकि वे काफी सीनियर है उन्हें वन टाइम रिलेक्सेशन का लाभ नही मिल पा रहा है ।वे सभी पात्र सहायक शिक्षको को प्रधान पाठक बनने का मौका मिलेगा ।