चांपा। जांजगीर चांपा जिले की बहुप्रतीक्षित मांग खोखसा आरओबी का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 जुलाई शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम में लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है। वर्चुअल कार्यक्रम में जिलेवासियों ने मुख्यमंत्री को इस सौगात के लिए खुशी जाहिर कर उन्हें धन्यवाद दिया है । शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मड़वा की सहायक शिक्षक विज्ञान श्वेता जायसवाल ने वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश के छोटे से जिले जांजगीर चांपा जिसे जाज्वल्य देव की नगरी के नाम से जाना जाता है । जांजगीर और चांपा को जोड़ने वाला यह खोखसा आरओबी का एक दशक के लंबे इंतजार के बाद इसका लोकार्पण हो रहा है । यह सभी जिलेवासियों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है । इसके बन जाने से आवागमन में लोगो को अब कोई परेशानी नही होगी । इस सौगात के लिए जिलेवासियों की ओर से आपका धन्यवाद व्यक्त करती हूं ।