अन्य खबरेंशिक्षक अनुशासन में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें- दीवान

शिक्षक अनुशासन में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें- दीवान

चांपा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एम डी दीवान ने गुरुवार को लायन्स स्कूल चांपा के सभागार में दो पाली में विकासखण्ड के समस्त सीएसी , प्रधान पाठक , एवं शिक्षको की बैठक ली । नए शिक्षा सत्र में अध्यापन को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश देते हुए बीईओ दीवान ने कहा कि स्कूलो में प्रवेशोत्सव मनाकर उनके अनुरुप शिक्षा का माहौल बनाये । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन कर अध्यापन कार्य कराए । किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही की जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक नियमित समय पर स्कूल पहुचे और शिक्षा पद्धति में बदलाव करते हुए छात्रों को समूह में बैठाकर अध्यापन कराए छात्रों को कतार में बिल्कुल नही बैठाए । स्कूल में स्वछता का विशेष ध्यान रखकर गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन छात्रों को खिलाएं । उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि जो भी आप लोगो की समस्या है उसका निराकरण किया जाएगा । आगामी दिनों में शिक्षको एवं बच्चों का मूल्यांकन विभाग द्वारा किया जायेग जिसके लिये आप तैयार रहे । बीआरसी हिरेन्द बेहार ने सभी शिक्षको से शिक्षा के अनेक नवाचारी तकनीक को बताते हुए उन्हें एक्टिव होकर शिक्षा अध्यापन कराने को कहा । विभाग द्वारा अनेक शिक्षा से जुड़ी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उन योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करे । उन्होंने कहा विकासखण्ड में पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला से एक्टिव।टीचर्स बनाये गए है उनकी बैठक लेकर शिक्षा व्यवस्था को इस वर्ष सुदृढ किया जाएगा । उन्होंने एक्टिव टीचर्स ममता जायसवाल के द्वारा किये गए समर कैंप की सराहना करते हुए सभी से स्वप्रेरीत होकर नवाचारी तकनीक अपनाकर पढ़ाई करावे । बैठक में गुलजार बरेठ एवं शरद चतुर्वेदी द्वारा शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गई । इस अवसर पर परमेशर राठौर , मोहन यादव , संदीप यादव सहित ब्लॉक के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एम डी दीवान ने गुरुवार को लायन्स स्कूल चांपा के सभागार में दो पाली में विकासखण्ड के समस्त सीएसी , प्रधान पाठक , एवं शिक्षको की बैठक ली । नए शिक्षा सत्र में अध्यापन को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश देते हुए बीईओ दीवान ने कहा कि स्कूलो में प्रवेशोत्सव मनाकर उनके अनुरुप शिक्षा का माहौल बनाये । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन कर अध्यापन कार्य कराए । किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही की जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक नियमित समय पर स्कूल पहुचे और शिक्षा पद्धति में बदलाव करते हुए छात्रों को समूह में बैठाकर अध्यापन कराए छात्रों को कतार में बिल्कुल नही बैठाए । स्कूल में स्वछता का विशेष ध्यान रखकर गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन छात्रों को खिलाएं । उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि जो भी आप लोगो की समस्या है उसका निराकरण किया जाएगा । आगामी दिनों में शिक्षको एवं बच्चों का मूल्यांकन विभाग द्वारा किया जायेग जिसके लिये आप तैयार रहे । बीआरसी हिरेन्द बेहार ने सभी शिक्षको से शिक्षा के अनेक नवाचारी तकनीक को बताते हुए उन्हें एक्टिव होकर शिक्षा अध्यापन कराने को कहा । विभाग द्वारा अनेक शिक्षा से जुड़ी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उन योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करे । उन्होंने कहा विकासखण्ड में पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला से एक्टिव।टीचर्स बनाये गए है उनकी बैठक लेकर शिक्षा व्यवस्था को इस वर्ष सुदृढ किया जाएगा । उन्होंने एक्टिव टीचर्स ममता जायसवाल के द्वारा किये गए समर कैंप की सराहना करते हुए सभी से स्वप्रेरीत होकर नवाचारी तकनीक अपनाकर पढ़ाई करावे । बैठक में गुलजार बरेठ एवं शरद चतुर्वेदी द्वारा शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गई । इस अवसर पर परमेशर राठौर , मोहन यादव , संदीप यादव सहित ब्लॉक के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे ।
error: Content is protected !!