बिलासपुर। छोटी सी चिंगारी ने शहर के एक बड़े फर्नीचर शोरूम को पूरी तरह से जल दिया। अचानक आई आंधी तूफान और बारिश से बिजली व्यवस्था की पोल खुलने लगती है। एक ओर बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद कर लोगो को परेशान करते है वही थोड़े से आंधी तूफान से ट्रांसफार्मर और खंभे टूट जाते है। जिससे कई घटनाएं होती है।
वहीं बीती रात बिलासपुर शहर के व्यापार विहार स्थित दामरो फर्नीचर शोरूम में बिजली खंबे से निकली चिंगारी ने पूरा शोरूम जला दिया। आग लगने की सूचना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तारबाहर थाने और दमकल को सूचना दी लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंच जाता तब तक आज ब्यावर रूप ले चुकी थी।
व्यापार विहार में दामरो फर्नीचर शो रूम के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर में आग लग गई और इसकी चिंगारी फर्नीचर शोरूम तक जा पहुंची शोरूम के कर्मचारियों के लाख कोशिश के बाद भी आग नहीं बुझी जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। दमकल के आने के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। तब तक फर्नीचर शोरूम पूरी तरह से जल चूक था।