बिलासपुर। जहां जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं 30 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर *एक विश्व एक स्वास्थ्य* थीम पर सवेरे 6:30 से 7:30 तक नियमित एवं निशुल्क योग क्लास विनोबा नगर बिलासपुर में रविंद्र सिंह ठाकुर (सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग) के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा जारी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के तहत बड़ी संख्या में जन सामान्य को योगाभ्यास कराया गया और इस पावन बेला रथ यात्रा के शुभ दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग टी-शर्ट, योग मैट (योग कीट) एवम् जून की भीषण गर्मी को देखते हुए साधकों को पानी बॉटल का वितरण किया गया साथ ही योग के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों को ट्रैक सूट प्रदान किया गया। इस अवसर पर योग गुरु सतीश बरेठ जी का श्री फल से सम्मान करते हुए रविंद्र सिंह ठाकुर जी ने उद्बोधन दिया की योग को अब हमें हर घर में प्रचार प्रसार करने का दायित्व प्रत्येक योग साधक को लेना होगा *हरघर हर आंगन* में लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है ।
इस अवसर पर शहर के विशेष तौर पर योग साधक जिन्होंने भाग लिया उनमें से हरेंद्र तिवारी, प्रवीण शर्मा, अतुल शर्मा, पुष्पा टोडर, लीना शर्मा, गणेशी देवी, रश्मि दुबे, नीता बोहरा, अर्पिता राही, सुस्मीता घोष, नेहा सहारे, मनिका मिश्रा, सिजी अग्रवाल, सौम्या कश्यप,योगिता , डॉली, धनेश्वरी, अर्पित दवे, तुषार कुमार, कमल नागवानी, पीहू अरोरा, चंदा अरोरा, पल अरोरा, मखीजा, संजू अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहें।