बिलासपुर। संभागीय बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा बजट में 2200 रुपये की घोषणा की गई है उन्हें तत्काल मितानीन बहनो के साथ साथ मितानीन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक,स्वस्थ पंचायत समन्वयक, एरिया कोऑर्डिनेटर, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर, दिया जाय और नही मिलने पर फिर के सरकार के सडक़ उतरेंगी मितानिन और सभी टीम बैठक में हेल्प डेस्क में कार्यरत मितानिन बहनो को एम टी ,बी सी ,sps की तरह राशि दिया जाय साथ साथ उनकी बैठक व्यवस्था अच्छी किया जाय सभी प्रकार की सुविधाएं हो जैसे टेबल ,फैन,रजिस्टर, आदि ।कार्यक्रम में जब राशि मे वृद्धि हो सभी लोगो की राशि मे वृद्धि हो किसी एक कार्यकर्ता की राशि मे बढ़ोतरी न हो। साथ साथ राजस्थान सरकार की छत्तीसगढ़ सरकार भी मितानीन, मितानिन प्रशिक्षक,ब्लाक समन्वयक,स्वस्थ पंचायत समन्वयक,हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर,एरिया कोऑर्डिनेटर सभी को NHM में जोड़ा जाय। अंत मे संभागीय पदाधिकारी की विस्तार किया गया उपाध्यक्ष श्रीमती परवीन बेगम, बलिराम बंजारे, सहसचिव श्रीमती दुर्गेश ऊके, मीडिया प्रभारी दयाराम यादव, राजू श्रीवास, युगिल बघेल, संगठन मंत्री कृष्णा सोनवानी कोरबाा, श्रीमती नर्मदा निराला को बनाया गया। सर्वसम्मति से तीन माह में एक बैठक करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर चाम्पा, जी पी एम जिला सामिल हुए। कार्यक्रम में हीरालाल यादव, महिपाल सिंह, कृष्णा सोनवानी, संभागीय अध्यक्ष मनहरण पटेल, राजू श्रीवास, सुनीता मधुकर, दुर्गेश ऊके शहरी मितानिन महेंद्र सूर्यवंशी प्रदेश पदाधिकारी माखन आर्ले उपस्थित रहे।