अन्य खबरें1लाख के अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, उड़ीसा से राजस्थान कोटा...

1लाख के अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, उड़ीसा से राजस्थान कोटा ले जाकर बेचने के फिराक में था आरोपी

रायपुर। ”ऑपरेशन नारकोस” के तहत रेसुब पोस्ट रायपुर ने 01 गांजा तस्कर से 1 लाख का अवैध गांजा मिला। आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया। रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फार्म नं 03, पोल नं 08 चबूतरा के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर के बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर एक व्यक्ति को अपने साथ रखे 01 काले रंग का पिट्ठू बैग के साथ बैठा हुआ मिला पुछने पर अपना नाम दामोदर मेहरे, पिता शंकर मेहरे,उम्र -45 साल, निवासी- ग्राम बांदी बसुल,थाना- जूनागढ़, जिला- कालाहंडी (ओडिशा) बताया। आरोपी के पास रखें पिठ्ठू बैग में काला रंग के पॉलिथीन में भरे हुए भुरे रंग के सेलो टेप में लपेटा हुआ 01 पैकेट गांजा मिला जिसका वजन-10 किलो, 700 ग्राम, लगभग 1,07,000/- (एक लाख सात हज़ार रुपया) था। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को उसने ओडिशा केसिंगा से खरीद कर लिंक एक्सप्रेस से रायपुर आया और रेल मार्ग से राजस्थान कोटा बेचने के लिये जाने वाला था तब रेलवे पुलिस द्वारा पकडा गया। आरोपी को 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायपुर। ”ऑपरेशन नारकोस” के तहत रेसुब पोस्ट रायपुर ने 01 गांजा तस्कर से 1 लाख का अवैध गांजा मिला। आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया। रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फार्म नं 03, पोल नं 08 चबूतरा के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर के बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर एक व्यक्ति को अपने साथ रखे 01 काले रंग का पिट्ठू बैग के साथ बैठा हुआ मिला पुछने पर अपना नाम दामोदर मेहरे, पिता शंकर मेहरे,उम्र -45 साल, निवासी- ग्राम बांदी बसुल,थाना- जूनागढ़, जिला- कालाहंडी (ओडिशा) बताया। आरोपी के पास रखें पिठ्ठू बैग में काला रंग के पॉलिथीन में भरे हुए भुरे रंग के सेलो टेप में लपेटा हुआ 01 पैकेट गांजा मिला जिसका वजन-10 किलो, 700 ग्राम, लगभग 1,07,000/- (एक लाख सात हज़ार रुपया) था। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को उसने ओडिशा केसिंगा से खरीद कर लिंक एक्सप्रेस से रायपुर आया और रेल मार्ग से राजस्थान कोटा बेचने के लिये जाने वाला था तब रेलवे पुलिस द्वारा पकडा गया। आरोपी को 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
error: Content is protected !!