छत्तीसगढछात्रों में बुनियादी शिक्षा एवं रचनात्मक प्रतिभाओं को निखारने में कारगर रहा...

छात्रों में बुनियादी शिक्षा एवं रचनात्मक प्रतिभाओं को निखारने में कारगर रहा समर कैंप – बेहार, घर पर संचालित 20 दिवसीय समर कैंप का समापन 

चांपा – विकासखण्ड बम्हनीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी के सहायक शिक्षक ममता जायसवाल के घर पर संचालित 20 दिवसीय समर कैंप का समापन गुरुवार को बीआरसी बम्हनीडीह हिरेन्द्र बेहार की उपस्थिति में हुआ ।समापन पर छात्रों ने अपनी अपनी बनाई रचनात्मक गतिविधियों को प्रस्तुत किया । सभी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर श्री बेहार ने ममता जायसवाल के घर पर संचालित 20 दिवसीय समर कैंप की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि समर कैंप में डिजिटल के माध्यम से बुनियादी शिक्षा प्रदान की गई साथ ही साथ रचनात्मक कलाओं को निखारने के लिए के लिए अनेक गितविधि संचालित की गई जो छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद रहा ।बच्चो का आत्मविशवास देखकर लग रहा है कि समर कैंप से उनका मनोबल बढ़ा है । ऐसे समर कैंप से बच्चों का मन तरोताजा रहता है जिससे उनका मानसिक एवं सर्वांगीण विकास होता है । ममता जायसवाल ने कहा कि समर कैंप से बच्चो में नवचेतना जागृत होती है । हुनर सीखना एक सर्वोत्तम कला है जो बच्चो को महत्वपूर्ण सामाजिक , भावनात्मक और संज्ञानात्मक कौशल विकसित करने में मदद करता है । बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए समर कैंप कारगर रहा है । बच्चो ने डिजिटल क्लास के साथ साथ रचनात्मक गतिविधियों में नृत्य ,योग , ड्राइंग , पेंटिंग ,पेपर कार्ड से मॉडल बनाना , रंगोली , सलाद सज्जा , मेहंदी , क्विज , फ्लावर डेकोरेशन सहित अनेक रचनात्मक गतिविधियां सीखी है । बच्चो को प्रोत्सहित किया गया जिसमें रंगोली में जिज्ञासा श्रीवास , सलाद सज्जा में चंचल पटेल , मेहंदी में जिज्ञासा , क्विज में जागृति , फ्लावर डेकोरेशन में नमन , चित्रकला में गणेश , पीटी में रूपेश पटेल , नृत्य में गरिमा सहित सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरुस्कार दिए गये । इस अवसर पर शिवकुमार जायसवाल , सुशील शर्मा उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा - विकासखण्ड बम्हनीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी के सहायक शिक्षक ममता जायसवाल के घर पर संचालित 20 दिवसीय समर कैंप का समापन गुरुवार को बीआरसी बम्हनीडीह हिरेन्द्र बेहार की उपस्थिति में हुआ ।समापन पर छात्रों ने अपनी अपनी बनाई रचनात्मक गतिविधियों को प्रस्तुत किया । सभी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर श्री बेहार ने ममता जायसवाल के घर पर संचालित 20 दिवसीय समर कैंप की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि समर कैंप में डिजिटल के माध्यम से बुनियादी शिक्षा प्रदान की गई साथ ही साथ रचनात्मक कलाओं को निखारने के लिए के लिए अनेक गितविधि संचालित की गई जो छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद रहा ।बच्चो का आत्मविशवास देखकर लग रहा है कि समर कैंप से उनका मनोबल बढ़ा है । ऐसे समर कैंप से बच्चों का मन तरोताजा रहता है जिससे उनका मानसिक एवं सर्वांगीण विकास होता है । ममता जायसवाल ने कहा कि समर कैंप से बच्चो में नवचेतना जागृत होती है । हुनर सीखना एक सर्वोत्तम कला है जो बच्चो को महत्वपूर्ण सामाजिक , भावनात्मक और संज्ञानात्मक कौशल विकसित करने में मदद करता है । बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए समर कैंप कारगर रहा है । बच्चो ने डिजिटल क्लास के साथ साथ रचनात्मक गतिविधियों में नृत्य ,योग , ड्राइंग , पेंटिंग ,पेपर कार्ड से मॉडल बनाना , रंगोली , सलाद सज्जा , मेहंदी , क्विज , फ्लावर डेकोरेशन सहित अनेक रचनात्मक गतिविधियां सीखी है । बच्चो को प्रोत्सहित किया गया जिसमें रंगोली में जिज्ञासा श्रीवास , सलाद सज्जा में चंचल पटेल , मेहंदी में जिज्ञासा , क्विज में जागृति , फ्लावर डेकोरेशन में नमन , चित्रकला में गणेश , पीटी में रूपेश पटेल , नृत्य में गरिमा सहित सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरुस्कार दिए गये । इस अवसर पर शिवकुमार जायसवाल , सुशील शर्मा उपस्थित थे ।
error: Content is protected !!