अन्य खबरेंआईएएस की चाह रख बिलासपुर में कोचिंग करने वाले छात्र की त्रिकोणीय...

आईएएस की चाह रख बिलासपुर में कोचिंग करने वाले छात्र की त्रिकोणीय प्रेम के चलते हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार, परिजनों के सवाल अब भी अनसुलझे, परिजन कर रहे उचित जांच की मांग

बिलासपुर। बिलासपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे सूरजपुर लखनपुर के छात्र यश साहू की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। शुक्रवार को इसका खुलासा बिलासपुर पुलिस ने किया। लेकिन अब भी इस मामले में कई सवाल के जवाब अनसुलझे है।

पुलिस ने जो थ्योरी पेश की है उसके अनुसार लखनपुर में रहने वाला 19 वर्षीय यश साहू बिलासपुर के मंगला स्थित चंद्र विहार कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रहता था। वह यहां दिल्ली आईएएस अकैडमी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके साथ उसके दूसरे सहपाठी भी रहते थे। दावा किया जा रहा है कि यश साहू का बिलासपुर की किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग था जो युवती के पूर्व प्रेमी को पसंद नहीं था। युवती यश साहू के साथ ही कोचिंग करती थी। यश और वो युवती अक्सर साथ में घूमते फिरते और अधिकांश वक्त साथ में ही रहते थे। इसी कारण ईर्ष्या वश युवती के पूर्व प्रेमी ने रंजिश में यश साहू की हत्या कर दी।

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि चकरभाठा क्षेत्र में रहने वाला आदतन अपराधी राहुल नामदेव उसी युवती से प्रेम करता था, जिसका प्रेम संबंध यश साहू से था। इस मामले में पहले भी राहुल नामदेव ने यश की पिटाई की थी, लेकिन फिर भी जब प्रेमी जोड़ा अलग नहीं हुए तो फिर राहुल ने यश साहू को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। पुलिस का दावा है कि घटना वाले दिन राहुल, यश को कोचिंग सेंटर से ही अपने साथ ले गया और फिर चकरभाठा क्षेत्र स्थित रामसिंग के बंद पड़े ढाबे में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। दावा किया जा रहा है कि इस पिटाई में बुरी तरह जख्मी होने के बाद यश साहू को एक ऑटो में बिठाकर और ऑटो चालक को ₹200 देकर उसे कहीं छोड़ने के लिए कहा गया लेकिन रास्ते में ही यश साहू की मौत हो गई, जिससे घबराकर ऑटो चालक गुंबर पेट्रोल पंप परसदा के पास रास्ते में ही शव छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी विकास नगर वार्ड क्रमांक 11 चकरभाठा निवासी राहुल नामदेव उर्फ बुटिया के साथ इस हत्याकांड में उसके साथी विनय शांडिल्य और उमेश वर्मा को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने हत्या के बाद शाम को यश साहू के दोस्त हार्दिक बंसल को बुलाकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन साईं मंदिर के पास यश साहू का फोन सौंपा था।

इस पूरे मामले के केंद्र में मौजूद युवती कौन है इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पुलिस ने कहा कि मामले में विवेचना जारी है। लेकिन यश साहू पिता राजेश साहू ने इस मामले में कई सवाल खड़े किए हैं। के

पुलिस मामले को सुलझाने का दावा करते हुए हत्या में प्रयुक्त बेत, डंडा, बेल्ट के साथ दो एक्टिवा और एक मारुति ब्रेजा कार जप्त किया है। इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन कई सवाल अब भी अनुत्तरित है। पहले दावा किया गया था कि कार से लाकर यश साहू का शव फेंका गया है, लेकिन नई थ्योरी में ऑटो चालक शामिल किया गया है। पुलिस ऑटो चालक को अज्ञात बता रही है। राहुल के सर पर घातक चोट के अलावा उसके पूरे शरीर में बेरहमी से पिटाई की निशान मिले हैं। शरीर पर जगह-जगह फफोले पड़ गए थे, जिससे जान पड़ रहा है। कि उसकी बेदम पिटाई की गई है। यश के पिता का दावा है कि पुलिस मामले के केंद्र में मौजूद युवती को बचा रही है, क्योंकि उसके परिजन राजनीतिक रसूख वाले हैं।

यश के पिता आरोप लगा रहे हैं कि इस हत्या में उस युवती की भी भूमिका हो सकती है। पहले पुलिस ने ही दावा किया था कि लाश को हमलावरों ने गुंबर पेट्रोल पंप के पास फेंक है। अब इस कहानी में ऑटो चालक की एंट्री हुई है। यश के पिता ने बताया कि जिस लड़की की वजह से उनके बेटे की हत्या की गई है वह लड़की भी यश के ही साथ दिल्ली आईएएस अकैडमी में पढ़ाई करती थी, उससे जबरन बात करती थी, उससे नोट्स मांगती थी और उसके नजदीक आने का प्रयास करती थी, जिसे बचाने का आरोप यश के परिजन लगा रहे। इस मामले में शामिल ऑटो चालक के भी ना मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं। यश के पिता का दावा है कि एक काले रंग की कार से यश के हत्यारे उसकी हत्या के बाद भी बेखौफ शहर में घूमते रहे, जिन्होंने यश साहू के दोस्त हार्दिक बंसल को बुलाकर उसका मोबाइल भी सौंपा।

पुलिस प्रेम त्रिकोण के चलते होनहार छात्र यश साहू की हत्या होने की बात कह रही है लेकिन अब भी इस मामले में ऐसे कई पेंच है जिनका जवाब जानना जरूरी है। फिलहाल बिलासपुर पुलिस ने एसीसीयू की मदद से कुछ ही दिनों में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। बिलासपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे सूरजपुर लखनपुर के छात्र यश साहू की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। शुक्रवार को इसका खुलासा बिलासपुर पुलिस ने किया। लेकिन अब भी इस मामले में कई सवाल के जवाब अनसुलझे है। पुलिस ने जो थ्योरी पेश की है उसके अनुसार लखनपुर में रहने वाला 19 वर्षीय यश साहू बिलासपुर के मंगला स्थित चंद्र विहार कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रहता था। वह यहां दिल्ली आईएएस अकैडमी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके साथ उसके दूसरे सहपाठी भी रहते थे। दावा किया जा रहा है कि यश साहू का बिलासपुर की किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग था जो युवती के पूर्व प्रेमी को पसंद नहीं था। युवती यश साहू के साथ ही कोचिंग करती थी। यश और वो युवती अक्सर साथ में घूमते फिरते और अधिकांश वक्त साथ में ही रहते थे। इसी कारण ईर्ष्या वश युवती के पूर्व प्रेमी ने रंजिश में यश साहू की हत्या कर दी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि चकरभाठा क्षेत्र में रहने वाला आदतन अपराधी राहुल नामदेव उसी युवती से प्रेम करता था, जिसका प्रेम संबंध यश साहू से था। इस मामले में पहले भी राहुल नामदेव ने यश की पिटाई की थी, लेकिन फिर भी जब प्रेमी जोड़ा अलग नहीं हुए तो फिर राहुल ने यश साहू को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। पुलिस का दावा है कि घटना वाले दिन राहुल, यश को कोचिंग सेंटर से ही अपने साथ ले गया और फिर चकरभाठा क्षेत्र स्थित रामसिंग के बंद पड़े ढाबे में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। दावा किया जा रहा है कि इस पिटाई में बुरी तरह जख्मी होने के बाद यश साहू को एक ऑटो में बिठाकर और ऑटो चालक को ₹200 देकर उसे कहीं छोड़ने के लिए कहा गया लेकिन रास्ते में ही यश साहू की मौत हो गई, जिससे घबराकर ऑटो चालक गुंबर पेट्रोल पंप परसदा के पास रास्ते में ही शव छोड़कर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी विकास नगर वार्ड क्रमांक 11 चकरभाठा निवासी राहुल नामदेव उर्फ बुटिया के साथ इस हत्याकांड में उसके साथी विनय शांडिल्य और उमेश वर्मा को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने हत्या के बाद शाम को यश साहू के दोस्त हार्दिक बंसल को बुलाकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन साईं मंदिर के पास यश साहू का फोन सौंपा था। इस पूरे मामले के केंद्र में मौजूद युवती कौन है इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पुलिस ने कहा कि मामले में विवेचना जारी है। लेकिन यश साहू पिता राजेश साहू ने इस मामले में कई सवाल खड़े किए हैं। के पुलिस मामले को सुलझाने का दावा करते हुए हत्या में प्रयुक्त बेत, डंडा, बेल्ट के साथ दो एक्टिवा और एक मारुति ब्रेजा कार जप्त किया है। इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन कई सवाल अब भी अनुत्तरित है। पहले दावा किया गया था कि कार से लाकर यश साहू का शव फेंका गया है, लेकिन नई थ्योरी में ऑटो चालक शामिल किया गया है। पुलिस ऑटो चालक को अज्ञात बता रही है। राहुल के सर पर घातक चोट के अलावा उसके पूरे शरीर में बेरहमी से पिटाई की निशान मिले हैं। शरीर पर जगह-जगह फफोले पड़ गए थे, जिससे जान पड़ रहा है। कि उसकी बेदम पिटाई की गई है। यश के पिता का दावा है कि पुलिस मामले के केंद्र में मौजूद युवती को बचा रही है, क्योंकि उसके परिजन राजनीतिक रसूख वाले हैं। यश के पिता आरोप लगा रहे हैं कि इस हत्या में उस युवती की भी भूमिका हो सकती है। पहले पुलिस ने ही दावा किया था कि लाश को हमलावरों ने गुंबर पेट्रोल पंप के पास फेंक है। अब इस कहानी में ऑटो चालक की एंट्री हुई है। यश के पिता ने बताया कि जिस लड़की की वजह से उनके बेटे की हत्या की गई है वह लड़की भी यश के ही साथ दिल्ली आईएएस अकैडमी में पढ़ाई करती थी, उससे जबरन बात करती थी, उससे नोट्स मांगती थी और उसके नजदीक आने का प्रयास करती थी, जिसे बचाने का आरोप यश के परिजन लगा रहे। इस मामले में शामिल ऑटो चालक के भी ना मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं। यश के पिता का दावा है कि एक काले रंग की कार से यश के हत्यारे उसकी हत्या के बाद भी बेखौफ शहर में घूमते रहे, जिन्होंने यश साहू के दोस्त हार्दिक बंसल को बुलाकर उसका मोबाइल भी सौंपा। पुलिस प्रेम त्रिकोण के चलते होनहार छात्र यश साहू की हत्या होने की बात कह रही है लेकिन अब भी इस मामले में ऐसे कई पेंच है जिनका जवाब जानना जरूरी है। फिलहाल बिलासपुर पुलिस ने एसीसीयू की मदद से कुछ ही दिनों में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
error: Content is protected !!