चांपा। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ,राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर एवम कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा के निर्देशानुसार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह महेन्द्र धर दीवान, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद उद्यान चांपा में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद गोविन्द देवांगन जी ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पाण्डेय ,सेवानिवृत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ जी पी दुबे ,साक्षर भारत परियोजना के अधिकारी धन्य कुमार पाण्डेय,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल , चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राम खुबवानी ,अनिल कुमार मनवानी ,सामाजिक कार्यकर्ता जयदेव सोनी ,पूर्व प्राध्यापक शशिभूषण सोनी जी की गरिमा मय उपस्थिति रही।कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक राष्ट्रगान एवम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करके किया गया।पश्चात सैकड़ों की संख्या में पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने रामबांधा तालाब तट का भ्रमण करते हुए प्रकृति का अध्ययन किया एवम चांपा के ऐतिहासिक रामबंधा तालाब ,हनुमान धारा के सौंदर्यीकरण किए जाने की आवश्यकता पर सुझाव प्रस्तुतिकरण दिया गया।इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों ने गौरव पथ पर पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली। पर्यावरण जागरूकता रैली का समापन स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।तत्पश्चात योगशाला के समक्ष ब्याख्यान एवम प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ।राष्ट्रीय हरित वाहिनी जिला जांजगीर चांपा के प्रशिक्षक परमेश्वर स्वर्णकार ने पृथ्वी पर विराजमान जीव जंतुओं ,सूर्य ,चंद्रमा ,सितारे , नदियों,पहाड़ों में समन्वय ,अस्तित्व एवम एक दूसरे की परस्पर निर्भरता पर आधारित प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ जी पी दुबे ने उपस्थित नागरिकों,शिक्षकों , छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक परमेश्वर स्वर्णकार ने किया एवम आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर सुनील बनकर , श्रीमति ज्योति बनकर , हरि प्रसाद विश्वकर्मा ,भारत स्काउट्स एवम गाइड्स के जिला मुख्यालय आयुक्त श्रीमति राम बाई स्वर्णकार ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमति उमा महोबिया ,अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अमिता श्रीवास , लायन विनोद अग्रवाल , ब्यायाम शिक्षक विष्णु कुमार यादव ,अशोक कुमार राठौर ,शेख मो अफाक ,नवनीत पटेल ,विजय कुमार थवाईत,कुलवंत सिंह जब्बल , धरम दास मानिकपुरी ,नारायण प्रसाद सूर्यवंशी , राजेन्द्र प्रसाद मरकाम , सिया राम हंसराज, उपेन्द्र गोस्वामी ,प्रदीप कुमार श्रीवास सहित बम्हनी डीह ,बलौदा ,नवागढ़ विकास खण्ड के शिक्षक ,शिक्षिकाएं एवम यूथ क्लब से संबंधित छात्र छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मारवाड़ी युवा मंच चांपा के सौजन्य से उपस्थित सभी लोगों को अल्पाहार कराया गया।