बिलासपुर। बीते कुछ दिन पहले मैग्नेटो मॉल के पास युवा कांग्रेस के दो गुट के बीच लड़ाई हुई थी। जिसमें राजनीतिक लड़ाई को कुछ लोगों द्वारा जातिगत लड़ाई बनाकर शहर का माहौल खराब किया जा रहा है। जिसमें सामाजिक रुप से ऐसा कुछ नहीं है।
आपको बता दें की युवा कांग्रेस के दो गुटों में लड़ाई होने के बाद सतनामी समाज द्वारा सिविल लाइन थाने का घेराव किया गया। सतनामी समाज द्वारा आरोपी पर किए गए अपराध के तहत धारा लगाने मांग कर थाने में प्रदर्शन किया गया। वहीं क्षत्रिय समाज (ठाकुर) को जब इसकी जानकारी हुई तो क्षत्रिय समाज (ठाकुर) ने आईजी ऑफिस का घेराव किया और अपनी बात रखते हुए कहा कि राजनीतिक लड़ाई को जातिगत तौर फैलाया जा रहा हैं। साथ ही समाज की छबि खराब करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति पर बड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है।
2 मई को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में आपसी विवाद हुआ था, जिससे क्षत्रिय समाज को किसी प्रकार का लेना-देना नहीं है लेकिन हमें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि सिविल लाइन थाने के घेराव के दौरान सतनाम सेना एवं सतनामी समाज के कुछ व्यक्तियों के द्वारा मीडिया में क्षत्रिय समाज (ठाकुर) का नाम जानबूझकर लिया जा रहा है राजनीतिक लड़ाई को जातिगत एवं परिवारिक करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही बेवजह इस घटना में जिनका कोई संबंध नहीं है उनके भी नाम को फसाने का प्रयास किया जा रहा है जो निंदनीय है। इस प्रकार के कृत्य से जातिगत विद्वेष होने की संभावना है।